Main To Pehli Ghata Barsat Ki
मई तो पहली घटा बरसात की
मई तो पहली घटा बरसात की
प्यासे राजा की प्यार बुझाए दूँगी
बुझाए दूँगी
मई तो चन्दनिया पूनम की रात की
मई तो चन्दनिया पूनम की रात की
सैया निंदिया की मदिरा पिलाए दूँगी
पिलाए दूँगी
मेरे दामन मे ठंडी फुहार है
मेरे दम से चमन की बाहर है
मेरे दामन मे ठंडी फुहार है
मेरे दम से चमन की बाहर है
मेरे लहराके थाने की देर है
मेरे लहराके थाने की देर है
सारी दुनिया को चंचल बनाए दूँगी
मई तो पहली घटा बरसात की
मई तो पहली घटा बरसात की
प्यासे राजा की प्यार बुझाए दूँगी
बुझाए दूँगी
मई महीने मे एक बार आई
अब जाने का पायगं लाई
मई महीने मे एक बार आई
अब जाने का पायगं लाई
वो महल हो या जोगन की कुटिया
वो महल हो या जोगन की कुटिया
मई तो सबके अंधेरे मिटाए दूँगी
मई तो चन्दनिया पूनम की रात की
मई तो चन्दनिया पूनम की रात की
सैया निंदिया की मदिरा पिलाए दूँगी
पिलाए दूँगी
तू कहे तो बरस के दिखा डू
तेरी हस्ती को पल मे मिटा डू
जो मिटा कर बनाए तो मनु
डूबते को बचाए तो मनु
तू घटा है घटा ती रहेगी
तू घटा है घटा ती रहेगी
मई तो सबके उजाले बढ़ाए दूँगी
मई तो चन्दनिया पूनम की रात की
मई तो चन्दनिया पूनम की रात की
सैया निंदिया की मदिरा पिलाए दूँगी
पिलाए दूँगी