Mat Ja Mat Ja Mere Bachpan

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

मत जा मत जा मत जा
मेरे बचपन नादाँ
बचपन ने कहा मुझसे
कुछ रोज़ के हम मेहमा
मत जा मत जा मत जा
मेरे बचपन नादाँ
बचपन ने कहा मुझसे
कुछ रोज़ के हम मेहमा

जब से रुत मतवाली आयी है मेरे आँगन
कहते है जैसे के नैना
रूठा रहता है मन
जब से रुत मतवाली आयी है मेरे आँगन
कहते है जैसे के नैना
रूठा रहता है मन
अपने रुठे मन को मैं लेकर जाऊं कहा
बचपन ने कहा मुझसे
कुछ रोज़ के हम मेहमा
मत जा मत जा मत जा
मेरे बचपन नादाँ
बचपन ने कहा मुझसे
कुछ रोज़ के हम मेहमा

कल रात चढ़ गयी निंदिया
और भोर तलक मैं जगी
ये कैसी मीठी अग्नि
जो मेरे तन में लागी
कल रात चढ़ गयी निंदिया
और भोर तलक मैं जागी
ये कैसी मीठी अग्नि
जो मेरे तन में लागी
करदे न मुझे पागल
मेरे नटखट अरमा
बचपन ने कहा मुझसे
कुछ रोज़ के हम मेहमा
मत जा मत जा मत जा
मेरे बचपन नादाँ
बचपन ने कहा मुझसे
कुछ रोज़ के हम मेहमा

क्यों लाज़ लगी है सबसे
क्यों सबसे छुपती फिरू
कोई भी नहीं है ऐसा
हाल अपना जिससे कहु
क्यों लाज़ लगी है सबसे
क्यों सबसे छुपती फिरू
कोई भी नहीं है ऐसा
हाल अपना जिससे कहु
नादानी मेरी देखो सबको समझू नादा
बचपन ने कहा मुझसे
कुछ रोज़ के हम मेहमा
मत जा मत जा मत जा
मेरे बचपन नादाँ
बचपन ने कहा मुझसे
कुछ रोज़ के हम मेहमा
मत जा मत जा मत जा

Curiosités sur la chanson Mat Ja Mat Ja Mere Bachpan de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Mat Ja Mat Ja Mere Bachpan” de Asha Bhosle?
La chanson “Mat Ja Mat Ja Mere Bachpan” de Asha Bhosle a été composée par SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock