Mera Dilbar Hazaro Me Ek Hai
मेरा दिलबर हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है
मेरा दिलबर हो हो
मेरा दिलबर हाय हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है
घटाये उसकी ज़ुल्फ़ें चूमती है
बहारें नाचती है झूमती है
कली खिलती है शरमाते है सारे
वो हस्ता है तो हस्ते है नज़ारे
सुनहरे बाल जैसे नर्म धागा
जवानी है के सोने पर सुहागा हाय
जवानी है के सोने पर सुहागा
अदाए है बड़ी मासूम उसकी
भरे बाजार में है धूम उसकी
जो वो निकले तो बादल उड़ के देखें
हर एक दिलबर उसे मुड़ मुड़ के देखे
हर एक दिलबर उसे मुड़ मुड़ के देखे
आ गज़ब है मुस्कुराने का करीना आआ
के फूलों को भी आता है पसीना हाय
मेरा दिलबर हाय हाय
मेरा दिलबर हो हो
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है
ज़माने में बोहत मक़बूल है वो
मोहब्बत की सुनहरी भूल है वो
ज़मी का चाँद है आखों का तारा
चमन का फूल महफ़िल का नज़ारा
आ वो मेरी सरीर में अंगड़ाई है बिजली
सुना है उसकी शैदाई है बिजली हाय
मेरा दिलबर हो हो
मेरा दिलबर हाय हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है
हर एक अंदाज़ है तलवार उसका
हसीनो की अदा है प्यार उसका
कभी मिलता नहीं जालीम अकेला
लगा रहता है दिलवालों का मेला
जो शीरीं पाए तो इमां देदे
जो लैला देख ले तो जान देदे हाय
जो लैला देख ले तो जान देदे
जरा सी बात का अफसाना कर दे
जिसे चाहे उसे दीवाना करदे
सितमगर भी उसे पेहचानते है
सनम भी उस का कहना मानते है
सनम भी उस का कहना मानते है
आ अदाएं हुस्न को बिस्मिल से पूछो
वो कैसा है ये मेरे दिल से पूछो हाय
मेरा दिलबर हाय हाय
मेरा दिलबर हो हो
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है (आ आ आ आ)
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है (आ आ आ आ)
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है (आ आ आ आ)
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है हाय
मेरा दिलबर हा दिलबर मेरा दिलबर हाय हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है
आ आ आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ आ आ
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है हाय
मेरा दिलबर हज़ारो में एक है