Mere Chehre Mein Chupa

Gulzar

मेरे चेहरे में छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरे चेहरे में छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरी आँखों से मेरी माँ की महक आती है
मेरे चेहरे में छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरी आँखों से मेरी माँ की महक आती है

माथे पे बिंदिया लगाती हूँ
माँ की साड़ी जो पहनती हूँ कभी

माथे पे बिंदिया लगाती हूँ
माँ की साड़ी जो पहनती हूँ कभी
हा हा वैसे ही सर पे गिरके आँचल
पापा कहते है बड़े लाड़ से अक्सर
मेरे चेहरे में छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरी आँखों से मेरी माँ की महक आती है

माँ मेरी हरपाल ही मिलती है
मेरी सारी आदतों में जीती है

माँ मेरी हरपाल ही मिलती है
मेरी सारी आदतों में जीती है
हा हा बाते भी वैसे ही करती हु मगर
मेरी आवाज़ पे ये कहते है पापा
मेरे चेहरे में छुपा है मेरी माँ का चेहरा
मेरी आँखों से मेरी माँ की महक आती है
ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
मेरी आँखों से मेरी माँ की महक आती है

Curiosités sur la chanson Mere Chehre Mein Chupa de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Mere Chehre Mein Chupa” de Asha Bhosle?
La chanson “Mere Chehre Mein Chupa” de Asha Bhosle a été composée par Gulzar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock