Mere Dil Ka Wo

A R RAHMAN, JAVED AKHTAR

मेरे दिल का वो शहज़ादा मेरा दिलबर मेरा प्रेमी
कभी ना कभी तो आएगा वो कभी ना कभी मैं बनूँगी उसकी

मेरे दिल का वो शहज़ादा मेरा दिलबर मेरा प्रेमी
कभी ना कभी तो आएगा वो कभी ना कभी मैं बनूँगी उसकी
दुनिया में वो सबसे प्यारा
मेरी किस्मत का वो तारा
मेरे दिल का वो शहज़ादा मेरा दिलबर मेरा प्रेमी
कभी ना कभी तो आएगा वो कभी ना कभी मैं बनूँगी उसकी
हो दुनिया में वो सबसे प्यारा
मेरी किस्मत का वो तारा

कौन है वो नही जानू मैं
उसको जानू ना पहचानू मैं
करू क्या यह बता
कैसे निकलेगा अरमान दिल से
कैसे जा के मिलेगा मंज़िल से
रास्ता यह बता
मेरे दिल का वो शहज़ादा मेरा दिलबर मेरा प्रेमी
कभी ना कभी तो आएगा वो कभी ना कभी मैं बनूँगी उसकी
हो दुनिया मे वो सबसे प्यारा
मेरी किस्मत का वो तारा

कौन है किस से होगा प्यार मुझे (जाने किस का है इंतजार मुझे)
कौन है किस से होगा प्यार मुझे (जाने)
जाने किस का है इंतजार मुझे (किस का है इंतजार )
जाने

मेरी हैरानी मेरी परेशानी समझे ना
किसको मैं चाहु यह भी नही जानू समझे ना
तुम ही कहो जाऊँ कहा
उसका ना कोई पता ना कोई निशान
फिर भी मेरा दिल कहता है
सपनो में जो रहता है
इक ना इक दिन तो वो मिलने आएगा
मेरे दिल का वो शहज़ादा मेरा दिलबर मेरा प्रेमी आ आ
कभी ना कभी तो आएगा वो कभी ना कभी मैं बनूँगी उसकी आ आ
हो दुनिया में वो सबसे प्यारा
मेरी किस्मत का वो तारा
मेरे दिल का वो शाहज़ादा मेरा दिलबर मेरा प्रेमी

Curiosités sur la chanson Mere Dil Ka Wo de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Mere Dil Ka Wo” de Asha Bhosle?
La chanson “Mere Dil Ka Wo” de Asha Bhosle a été composée par A R RAHMAN, JAVED AKHTAR.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock