Meri Banno Pyari Banno

Indeevar

मेरी बन्नो मेरी बन्नो

प्यारी बन्नो प्यारी बन्नो

मेरी बन्नो बड़ी होशियार
मेरी बन्नो बड़ी होशियार
बन्ने को तेरे कुछ नहीं आता

जा जा बन्ने को तेरे कुछ नहीं आता

मेरा बन्ना मेरा बन्ना

प्यारा बन्ना प्यारा बन्ना

मेरा बन्ना बड़ा दिलदार
मेरा बन्ना बड़ा दिलदार
लाखो का वो तो दिल भरमाता

हा हा लाखो का वो तो दिल भरमाता

बन्नो की सखिया भी रखती है अंखिया
बन्ना मेरा इतना प्यारा

देखो बनना मेरा इतना प्यारा

अरे बन्नो नवेली जैसे चंपा चमेली
तेरा बन्ना लगे घसियारा

तेरा बन्ना लगे घसियारा

बन्ना हमारा गज़ब का है छैला
भूल जाये मजनू को देखे जो लैला
मेरी लाडो मेरी लाडो
मेरी लाडो में गुण है हज़ार
मेरी लाडो में गुण है हज़ार
हज़ारो आये जोड़ने को नाता

समझी
बन्ने को तेरे कुछ नहीं आता

नित् मांगे साडी खड़ी रस्ते की गाड़ी
तेरी बन्नो चलाना ना जाने

तेरी लाडो चलाना ना जाने

जा बन्ना निखातु जैसे भाड़े का टट्टू
चार पैसे कमाना न जाने

वो तो पैसे कमाना न जाने

बन्ना मेरा हाथ जिसको लगादे
मिटटी भी हो वो तो सोना बनादे
मेरी बन्नो मेरी बन्नो
मेरी बन्नो का पहनतीं हर
मेरी बन्नो ना पहनाती हार
तो बनना तेरा कुंवारा रह जाता होए होए

बन्ने को तेरे कुछ नहीं आता

दुल्हन अधूरी दूल्हे बिना
बिना दुल्हन के दूल्हा अधूरा

बिना दुल्हन के दूल्हा अधूरा

एक दूसरे से मिलके ही जग में
होता है इंसान पूरा

ए जी होता है इंसान पूरा

दीपक जले जब मिले तेल बाती
जीवन चले जब मिले मन का साथी

मिलते है मिलते है (मिलते है मिलते है)
जब मिलते है बिजली के तार (जब मिलते है बिजली के तार)
जब मिलते है बिजली के तार (जब मिलते है बिजली के तार)
उजाला घर में हो जाता (उजाला घर में हो जाता)
उजाला घर में हो जाता (उजाला घर में हो जाता)
उजाला घर में हो जाता (उजाला घर में हो जाता)
उजाला घर में हो जाता (उजाला घर में हो जाता)
उजाला घर में हो जाता (उजाला घर में हो जाता)
उजाला घर में हो जाता (उजाला घर में हो जाता)

Curiosités sur la chanson Meri Banno Pyari Banno de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Meri Banno Pyari Banno” de Asha Bhosle?
La chanson “Meri Banno Pyari Banno” de Asha Bhosle a été composée par Indeevar.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock