Meri Haath Ki Choodi Bole

SAMEER, CHANNI SINGH

मेरी हाथ की चूड़ी बोले रे (क्या बोलके)
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे (क्यो डोले)

ये हाल हुआ है (कब्से)
मेरी आख लड़ी है (जबसे)
बेचेनी बढ़ी है (कब्से)
मुझको डर लागे
बाहों मे गोरिए आने दे (जाने दे)

मेरी हाथ की चूड़ी बोले रे (क्या बोलके)
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे (क्यो डोले)

ओ ओ ओ ओ
आ आ आ आ

तेरे हुस्न की गोली मेरे दिल पर पे चल गयी
प्यार से देखा तूने मेरी जान निकल गयी

ओ चिकने तेरे बदन से मेरी आख फिसल गयी
ओ मेरी आख फिसल गयी

आसिक मजनू (सौदाई)
क्यू ऐसी (घबराई)
चल छ्चोड़ दे मेरी (कलाई)
कोई दर्द सा जगके
अरे बात लाबो तक आने दे (आने दे)

मेरी हाथ की चूड़ी बोले रे (क्या बोलके)
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे (क्यो डोले)

हो हो हो हो हो
आ आ आ आ

बस मे न्ही है मेरे मंधोस ज़वानी
गालो से तेरे टपके चनाब का पानी
नाम तेरे लिख दी है मैने ज़िंदगानी
मैने ज़िंदगानी

हो मुस्किल है तेरे बिन (जीना)
बिन तेरे चैन (कही ना)
तू अंगूठी है मे हू (नगीना)
सिने से लगा ले

चाहत की बेखुदी छाने दे (छाने दे)

मेरी हाथ की चूड़ी बोले रे (क्या बोलके)
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे (क्यो डोले)

ये हाल हुआ है (कब्से)
मेरी आख लड़ी है (जबसे)
बेचेनी बढ़ी है (कब्से)
मुझको डर लागे
बाहों मे गोरिए आने दे (जाने दे)

मेरी हाथ की चूड़ी बोले रे (क्या बोलके)
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे (क्यो डोले)
मेरी हाथ की चूड़ी बोले रे (क्या बोलके)
तुझे देख के दिल मेरा डोले रे (क्यो डोले)

Curiosités sur la chanson Meri Haath Ki Choodi Bole de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Meri Haath Ki Choodi Bole” de Asha Bhosle?
La chanson “Meri Haath Ki Choodi Bole” de Asha Bhosle a été composée par SAMEER, CHANNI SINGH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock