Mujhe Dena Re Badhai Gaon Walo

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, TULSI RAJKAVI

धमक धमक धाम ढोलक
बजे गूंज उठी सहनाई
धमक धमक धाम ढोलक
बजे गूंज उठी सहनाई
तुलसी की रामायण ने भी
बात यही बतलाई
हा हा बात यही बतलाई
जब जब नेकी और बदी की
जग में हुई लड़ाई
हा हा जग में हुई लड़ाई
अरे रावण को भेटकर मिली है
राम को मिली बधाई
हा हा राम को मिली बधाई
हा हा राम को मिली बधाई
अरे बधाई हो भैया हो
बधाई हो बधाई हो

मुझे देना रे
मुझे देना रे बधाई गायन वालो
के यार मेरा रब हो गया
मुझे देना रे बधाई गायन वालो
के यार मेरा रब हो गया
रब हो गया रे यार रब हो गया
रब हो गया रे यार रब हो गया
हो हो हो हो हो हो
में हो प्यार का
ओ में हो प्यार का प्यासा गाओं वालो
के प्यार मेरा रब हो गया
रब हो गया रे प्यार रब हो गया
रब हो गया रे प्यार रब हो गया
मुझे देना रे बधाई गायन वालो
के यार मेरा रब हो गया

नाचू कैसे न में आज
राखी पिया जी ने लाज
मोरे सैयाजी की आरती उतार लो
हो मुझसे सैयाजी की आरती उतार लो
वो है प्रेम का दीवाना
सारा जाने यह ज़माना
उसे एक बार प्यार से पुकार लो
हो उसे एक बार प्यार से पुकार लो
अरे अखियों रे अखियों
सुनो मोरि शाखियों
हो सुणो मोरि शाखियों
अखियों रे अखियों
सुनो मोरि शाखियों
उसको पलकों की छावों में बिठालो
के यार मेरा रब हो गया
रब हो गया रे यार रब हो गया
रब हो गया रे यार रब हो गया
में हो प्यार का प्यासा गाओं वालो
के प्यार मेरा रब हो गया

मंगू सब्कि में खैर
रहा किसी से न बैर
मज़ा ज़िन्दगी का आया
यारो अब है
हो मज़ा ज़िन्दगी का आया
यारो अब है
बाँदा रब का है नूर
बाँदा बन्दे से है दूर
बाँदा प्यार करे खुद रब है
हो बाँदा प्यार करे खुद रब है
छोटा नहीं कोई और बड़ा नहीं कोई
हा बड़ा नहीं कोई
छोटा नहीं कोई और बड़ा नहीं कोई
आ ओ गैरों को भी गले लागलो
के प्यार मेरा रब हो गया
रब हो गया रे प्यार रब हो गया
हाय रब हो गया रे प्यार रब हो गया
मुझे देना रे बधाई गायन वालो
के यार मेरा रब हो गया
रब हो गया रे यार रब हो गया
रब हो गया रे प्यार रब हो गया
रब हो गया रे यार रब हो गया
रब हो गया रे प्यार रब हो गया

Curiosités sur la chanson Mujhe Dena Re Badhai Gaon Walo de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Mujhe Dena Re Badhai Gaon Walo” de Asha Bhosle?
La chanson “Mujhe Dena Re Badhai Gaon Walo” de Asha Bhosle a été composée par ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, TULSI RAJKAVI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock