Na Yeh Zameen Thi Na Aasman Tha

Ravi, Rajinder Krishnan

न ये ज़मीन थी न आस्मा था
न चाँद तारो का ही निशा था
मगर ये सच है के उन दिनों भी
तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था
न चाँद तारो का ही निशा था
मगर ये सच है के उन दिनों भी
तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था(न ये ज़मीन थी न आस्मा था)

चले कहा से कहा पे आये
खुमार बनके जहा पे छाये
चले कहा से कहा पे आये
खुमार बनके जहा पे छाये

निभाई रस्मे वफ़ा कुछ ऐसे
मोहब्बतों के चमन खिलाये

न कैसे आसान होती मंजिल
हर एक अरमान नौजवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था
न चाँद तारो का ही निशा था
मगर ये सच है के उन दिनों भी
तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था(न ये ज़मीन थी न आस्मा था)

हमी ने तारो को रोशनी दी
हमी ने फूलो को ताजगी दी

हमी ने तारो को रोशनी दी
हमी ने फूलो को ताजगी दी

जिधर से गुजरे जहाँ भी ठहरे
हर एक जर्रे को जिंदगी दी

कुछ इसमें दिल की तड़प थी शामिल
खुदा भी कुछ हम पे मेहरबान था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था
न चाँद तारो का ही निशा था
मगर ये सच है के उन दिनों भी
तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था(न ये ज़मीन थी न आस्मा था)

नजर में फूलों भरी है रहे
ख़ुशी से रंगीन है निगाहे
नजर में फूलों भरी है रहे
ख़ुशी से रंगीन है निगाहे

सुनो तो कुछ कह रही है हमसे
बाहर फैला के अपनी बाहें

इधर से गुजरोगे एक दिन तुम
नसीब ऐसा मेरा कहा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था
न चाँद तारो का ही निशा था
मगर ये सच है के उन दिनों भी
तेरा मेरा प्यार यूँ ही जवा था

न ये ज़मीन थी न आस्मा था(न ये ज़मीन थी न आस्मा था)
आ ओ (आ ओ )

Curiosités sur la chanson Na Yeh Zameen Thi Na Aasman Tha de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Na Yeh Zameen Thi Na Aasman Tha” de Asha Bhosle?
La chanson “Na Yeh Zameen Thi Na Aasman Tha” de Asha Bhosle a été composée par Ravi, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock