Naseeb Hoga Mera [Live]

BABUL, KAIFI AZMI

नसीब होगा मेरा
मेहरबान कभी न कभी
हाय कभी न कभी
मिलेगा उस के कदम का
निशाँ कभी न कभी
हाय कभी न कभी
नसीब होगा मेरा
मेहरबान कभी न कभी
हाय कभी न कभी

रहा जो छुप के जवान
दिल में आरजू की तरह
रहा जो छुप के जवान
दिल में आरजू की तरह
चला गया जो
गरीबों की आबरू की तरह
हो चला गया जो
गरीबों की आबरू की तरह
नज़र तो आयेगा वो
मेहमान कभी न कभी
नसीब होगा मेरा
मेहरबान कभी न कभी
हाय कभी न कभी
मिलेगा उस के कदम का
निशाँ कभी न कभी
हाय कभी न कभी

हर इक सितम का वफाये
जवाब मांगेंगी
हर इक सितम का वफाये
जवाब मांगेंगी
हर एक बूँद का आँखें
हिसाब मांगेंगी
हो हर एक बूँद का
आँखें हिसाब मांगेंगी
लहू पुकारेगा बन के
ज़बान कभी न कभी
नसीब होगा मेरा
मेहरबान कभी न कभी
हाय कभी न कभी
मिलेगा उस के कदम का
निशाँ कभी न कभी
हाय कभी न कभी

लुटी लुटि सी तमन्ना
जो हाथ उठाएगी
लुटी लुटि सी तमन्ना
जो हाथ उठाएगी
चमकते चाँद
सितारों को तोड़ लाएगी
हो चमकते चाँद
सितारों को तोड़ लाएगी
गले मिलेंगे ज़मीन
आसमान कभी न कभी
नसीब होगा मेरा
मेहरबान कभी न कभी
हाय कभी न कभी
मिलेगा उस के कदम का
निशाँ कभी न कभी
हाय कभी न कभी
नसीब होगा मेरा
मेहरबान कभी न कभी
हाय कभी न कभी

Curiosités sur la chanson Naseeb Hoga Mera [Live] de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Naseeb Hoga Mera [Live]” de Asha Bhosle?
La chanson “Naseeb Hoga Mera [Live]” de Asha Bhosle a été composée par BABUL, KAIFI AZMI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock