Nazron Ki Chhuri

Farooq Qaiser

आदाब अर्ज़ है
नज़रो की छुरी जिस दिल पे चली
उस दिल ने कहा आदाब अर्ज़ है
उस दिल ने कहा आदाब अर्ज़ है
उस दिल ने कहा आदाब अर्ज़ है
दिल भी है तेरा हम भी है तेरे
न हाथ मिला आदाब अर्ज़ है
न हाथ मिला आदाब अर्ज़ है
नज़रो की छुरी जिस दिल पे चली
जिस दिल पे चली जिस दिल पे चली
नज़रो की छुरी जिस दिल पे चली
नज़रो की छुरी जिस दिल पे चली
उस दिल ने कहा आदाब अर्ज़ है
उस दिल ने कहा आदाब अर्ज़ है
उस दिल ने कहा आदाब अर्ज़ है

हा जलवा भी दिखाना आता है
बिजली भी गिरना आता है
पूछो न हज़रो तरहा हुमे
दुनिया को जलाना आता है
नज़र मिला के हमारे करीब आ जाओ
बनाने आज अपना नसीब आ जाओ
ईमान चुन है मेरा ले ओ सारी दुनिया में
हमारा दिल भी है सबसे अजीब आ जाओ
हमने खायी है कसम
अब न मानेगे सनम
अभी हो जाये गरम
आज खुल जाये भरम
आज कुछ करके हसेंगे ये कसम खायी है
आज कुछ करके हसेंगे ये कसम खायी है
अब न वदो पे चलेंगे ये कसम खायी है
अब न वदो पे चलेंगे ये कसम खायी है
हम तेरे दिल में रहेंगे ये कसम खायी है
नज़रो की छुरी जिस दिल पे चली
उस दिल ने कहा आदाब अर्ज़ है
उस दिल ने कहा आदाब अर्ज़ है
उस दिल ने कहा आदाब अर्ज़ है

हा माना के पले हम नाज़ो में
पर नाज़ उठाना आता है
दिल थाम ले सुनने वाले ज़रा
होठों पे फ़साना आता है
निगाहे नाज़ का जब तीर दिल पे चलता है
सम्भालो लाख मगर दिल नहीं संभलता है
मेरी जवानी के बेचैन सुराख़ शोलो से
बताओ क्या तुम्हे पत्थर का दिल पिघलता है
अब तो शमो शहर छलेंगे तीरे नज़र
दर्द उठा है जिधर नाज़ रख देना उधर
आज हम तेरे लिए प्यार की दौलत लाए
आज हम तेरे लिए प्यार की दौलत लाए
जिसपे मरता है ज़माना वो मोहब्बत लाए
जिसपे मरता है ज़माना वो मोहब्बत लाए

तू समझता है के
हम तेरी शिक़ायत लाए
दिल भी है तेरा हम भी है तेरे
न हाथ मिला आदाब अर्ज़ है
न हाथ मिला आदाब अर्ज़ है
न हाथ मिला आदाब अर्ज़ है

Curiosités sur la chanson Nazron Ki Chhuri de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Nazron Ki Chhuri” de Asha Bhosle?
La chanson “Nazron Ki Chhuri” de Asha Bhosle a été composée par Farooq Qaiser.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock