O Kah Dena Dooj Ke Chand
ओ कह देना दूज के चाँद ज़रा
आ जाए मेरे पास पिया
ओ हो हो कह देना मिलना ही ना था तो नारी के
माथे पर क्यू सिंदूर दिया
ओ हो हो कह देना कह देना दूज के चाँद ज़रा
आ जाये मेरे पालन पिया ओ हो हो कह देना
भगवान सुरेश महेश छोड़कर देश गये हो
चुपके से परदेश गए हो चुपके से परदेश गये हो
भगवान सुरेश महेश छोड़कर देश गये हो
चुपके से परदेश
चूँघट खुलने के पहले ही मेरे मोहन ने मुख फेर लिया
ओ हो हो कह देना कह देना दूज के चाँद ज़रा
आ जाये मेरे पालन पिया ओ हो हो कह देना
वे दूर कहूँ उपवास जहाँ तक साँस
वहाँ तक पिया मिलन की आस
वहाँ तक पिया मिलन की आस
घर आवे ना चाँद चकोरी के
तब तक ना बुझे नैनो का दीया
ओ कह देना
नटवर के गले के नाग तड़प कर जां बचा दे
मेरा तू ही सुहाग बचा दे मेरा तू ही सुहाग
नटवर के गले के नाग तड़प कर जान बचा दे
मेरा तू ही सुहाग
मर जाऊं पर मेरी थोड़ी ना छीन सके मेरी दुनिया
ओ हो हो कह देना कह देना दूज के चाँद ज़रा
आ जाये मेरे पास पिया
ओ हो हो कह देना