O Mere Raja

KALYANJI ANANDJI, RAJENDRA KRISHAN

ओ ओ मेरे राजा
ओ ओ मेरे राजा
खफा न होना, देर से आयी, दूर से आयी
मजबूरी थी फिर भी मैंने वादा तोह निभाया
वादा तोह निभाया

ओ ओ मेरी रानी
समझ गया मैं वही पुराना, तेरा बहाना
देर से आना और यह केहना
वादा तोह निभाया, वादा तोह निभाया

इंतज़ार के एक एक पल का बदला लूंगा
ऐसा भी क्या
यह न समझना आज भी ऐसे जाने दूंगा
ऐसा भी क्या
कितना सताया पहले उसका हिसाब दो
अँखियो में अंखिया डालके जवाब दो
बचती बचाती
ओ ओ

बचती बचाती छुपती छुपती
तुम क्या जानो कैसे आयी
वादा तोह निभाय ओ ओ मेरे राजा

समझ गया मैं वही पुराना तेरा बहाना
देर से आना और यह केहना वादा तोह निभाया
ओ ओ मेरे राजा

बाहो की इन् जंजीरों में यु न जकड़ो
हम जकडेंगे
मुड़ जाएगी मेरी कलाई हाथ न पकड़ो
हम पकड़ेंगे
छोडो ना (नही) छोडो न

ऐसे तोह नाजुक नहीं हाथ सरकार के
मौके भी कभी कभी मिलते हैं प्यार के

प्यार अभी तोह

हो ओ

प्यार अभी तोह नया नया है
मेरी वफ़ा की कदर करो की
वादा तोह निभाया ओ ओ मेरे राजा
खफा न होना देर से आयी दूर से आयी
मजबूरी थी फिर भी मैंने वादा तोह निभाया

ओ ओ मेरी रानी

कहो यह गालो के अँगारे किसके लिए हैं
कहो कहो
अजी तुम्हारे
हा हा हा हा
होंठो पे यह शहद के धारे किस के लिए हैं
बोलो बोलो
अजी तुम्हारे
हाँ शर्म कहाँ की आओ गले लग जाओ जी
कब से खड़ा हो प्यासा प्यास बुझाओ जी
हट जाओ जी
बुझाओ जी
बदनामी से
हो ओ ओ
बदनामी से डर लगता है
यह तोह सोचो किस मुश्किल से वादा तोह निभाया
ओ ओ मेरे राजा
समझ गया मैं वही
पुराना तेरा बहाना देर से आना और यह कहना
वादा तोह निभाया
वादा तोह निभाया
ओ ओ मेरे राजा
ओ ओ मेरी रानी

Curiosités sur la chanson O Mere Raja de Asha Bhosle

Quand la chanson “O Mere Raja” a-t-elle été lancée par Asha Bhosle?
La chanson O Mere Raja a été lancée en 2013, sur l’album “Audiobiography”.
Qui a composé la chanson “O Mere Raja” de Asha Bhosle?
La chanson “O Mere Raja” de Asha Bhosle a été composée par KALYANJI ANANDJI, RAJENDRA KRISHAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock