O Mere Sajana

ANJAAN, Bappi Lahiri

ओ मेरे सजना मुझे आशिकी तेरी
हर साँस थी तेरी तेरा भी तो प्यार न मिला
मुझे कही प्यार ना मिला
हाय ओ मेरे सजना ओ मेरे सजना

बांके तमाशा नाचि बेबस जवानी
मुझको खिलौना समझे दुनिआ दीवानी
गुजरी जो मेरे दिल पे किसी ने न जानी
तनहा है दिल यहाँ दुसमन है दो जहा
तेरा भी तो प्यार न मिला
मुझे कही प्यार ना मिला
ओ मेरे सजना ओ मेरे सजना

तू मेरा कोई नहीं तू भी आज कहा गया
दर्द ये भी दिल मेरा जाने कैसे सह गया
तेरे बिना जिंदगी में बाकी क्या रह गया
तू न मेरा हुआ अब क्या करूँ दुआ
तेरा भी तो प्यार न मिला
मुझे कही प्यार ना मिला
ओ मेरे सजना ओ मेरे सजना

रुकने को है ये सांसे
आँखों में दम है
ख़तम है कहानी मेरी अब तो वक्त कम ही
जाती बार तू न मिला बस यही गम है
जाती बार तू न मिला
जाती बार तू न मिला
अपने नसीब का ओरो से क्या अगिला
तेरा भी तो प्यार न मिला
मुझे कही प्यार ना मिला
हाय ओ मेरे सजना ओ मेरे सजना

Curiosités sur la chanson O Mere Sajana de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “O Mere Sajana” de Asha Bhosle?
La chanson “O Mere Sajana” de Asha Bhosle a été composée par ANJAAN, Bappi Lahiri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock