Parda Hata Do [Lofi Beat]
ये पर्दा हटा दो ज़रा मुखड़ा दिखा दो
ये पर्दा हटा दो ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
ओ मजनूँ के नाना मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले तेरी ख़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो
एक तो सूरत प्यारी ऊपर से गुस्से की लाली
बचना ऐ दिल आज है कोई बिजली गिरने वाली
एक तो सूरत प्यारी ऊपर से गुस्से की लाली
बचना ऐ दिल आज है कोई बिजली गिरने वाली
ये बिजली गिरी तो तुम्हीं पे गिरेगी
जा प्यार करने वाले तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले तेरी ख़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो
शुक्र करो के पड़े नहीं है मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते अरमान तुम्हारे ठंडे
शुक्र करो के पड़े नहीं है मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते अरमान तुम्हारे ठंडे
माँ को भी समझा दो बस इतना बता दो
हम प्यार करने वाले कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
ओ मजनूँ के नाना मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले तेरी ख़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो