Phir Aankh Phadki

Majrooh Sultanpuri, R D Burman

हे हे हन हन हे
फिर आँख फडकी सनम
रुकने लगी फिर ज़ुबान
कुच्छ होने वाला है
आज लगता है यूँ जानेजा
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला
हो फिर आँख फडकी सनम
रुकने लगी फिर ज़ुबान
कुच्छ होने वाला है
आज लगता है यूँ जानेजा

यूँ तो है बस
यहा एक तुम एक हम
लगता है फिर भी दर्र
है तुम्हारी कसम
यूँ तो है बस
यहा एक तुम एक हम
लगता है फिर भी दर्र
है तुम्हारी कसम
अंजाने कहाँ से
उठेगा धुवान
हो फिर आँख फडकी सनम
रुकने लगी फिर ज़ुबान
कुच्छ होने वाला है
आज लगता है यूँ जानेजा

जो लगी भी नही आग जाने जिगर
देखती है अभी से हमारी नज़र
जो लगी भी नही आग जाने जिगर
देखती है अभी से हमारी नज़र
हाय शोले बिना ही यह कैसा धुवान
हो फिर आँख फडकी सनम
रुकने लगी फिर ज़ुबान
कुच्छ होने वाला है
आज लगता है यूँ जानेजा

देख ओना जानेमंन
देखो ना यह समा
भागती दौड़ती
जैसे परच्छाइया
देख ओना जानेमंन
देखो ना यह समा
भागती दौड़ती
जैसे परच्छाइया
हाय चारों तरफ
छ्चाया कैसा धुवान
हो फिर आँख फडकी
सनम रुकने लगी फिर ज़ुबान
कुच्छ होने वाला है
आज लगता है यूँ जानेजा
ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला

Curiosités sur la chanson Phir Aankh Phadki de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Phir Aankh Phadki” de Asha Bhosle?
La chanson “Phir Aankh Phadki” de Asha Bhosle a été composée par Majrooh Sultanpuri, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock