Phir Se Aaiyo Badra Bidesi

Gulzar, R D Burman

फिर से अइयो बदरा बिदेसी
तेरे पंखों पे मोती जड़ूँगी

भर के जइयो हमारी तलैया
मैं तलैया किनारे मिलूँगी
तुझे मेरे काले कमली वाले की सौं
तुझे मेरे काले कमली वाले की सौं
फिर से अइयो बदरा बिदेसी
तेरे पंखों पे मोती जड़ूँगी

तेरे जाने की रुत मैं जानती हूँ
मुड़ के आने की रीत है कि नहीं

हो काली दरगाह से पूछूँगी जाके
तेरे मन में भी प्रीत है कि नहीं
कच्ची पुलिया से होके गुजरियो
कच्ची पुलिया किनारे मिलूँगी
फिर से अइयो बदरा बिदेसी
तेरे पंखों पे मोती जड़ूँगी
तुझे मेरे काले कमली वाले की सौं
तुझे मेरे काले कमली वाले की सौं

तू जो रुक जाए मेरी अटरिया
मैं अटरिया पे झालर लगा दूँ

डालूँ चार ताबीज़ गले में
अपने काजल से बिंदिया लगा दूँ
छूके जइयो हमारी बगीची
मैं पीपल के आड़े मिलूँगी
फिर से अइयो बदरा बिदेसी
तेरे पंखों पे मोती जड़ूँगी
तुझे मेरे काले कमली वाले की सौं
तुझे मेरे काले कमली वाले की सौं

Curiosités sur la chanson Phir Se Aaiyo Badra Bidesi de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Phir Se Aaiyo Badra Bidesi” de Asha Bhosle?
La chanson “Phir Se Aaiyo Badra Bidesi” de Asha Bhosle a été composée par Gulzar, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock