Pighalta Hua Ye Sama

JAVED AKHTAR, BHUPEN HAZARIKA

पिघलता हुआ ये समा
हवाओ मे ये नर्मिया
पिघलता हुआ ये समा
हवाओ मे ये नर्मिया
फिजाओ मे घुलता नशा
ये हम आ गये है कहा

है जैसे धुला आस्मा
है फुलो भरी वादिया
है जैसे धुला आस्मा
है फुलो भरी वादिया
नदी गुनगुनाती हुई
ये हम आ गये है कहा

है फुलो ही, के किस्म की
महक ये तेरे जिस्म की

आवारा और मस्त हवा
इसमे है अंदाज़ तेरा

ये नदिया की लहरे है
या तेरा रेशमी आचल
जैसे लहराता है लहराता है
लहराता है

है जैसे धुला आस्मा
है फुलो भरी वादिया
नदी गुनगुनाती हुई
ये हम आ गये है कहा

किसको ये पूछे कोई
किसको ये पूछे कोई
तितलिया इतनी है चंचल क्यू
हा भवरे है हर पल बेकल क्यू

हे तितलिया इतनी है चंचल क्यू
भवरे है हर पल बेकल क्यू
तुमको पता हो तुम ही कहो

तेरे मेरे जैसा प्यार इनको भी है
इनको भी है
प्यार इनको भी है
प्यार इनको भी है
प्यार इनको भी है

पिघलता हुए ये समा(पिघलता हुए ये समा)
हवाओ मे ये नर्मिया
फिजाओ मे घुलता नशा
ये हम आ गये है कहा

Curiosités sur la chanson Pighalta Hua Ye Sama de Asha Bhosle

Quand la chanson “Pighalta Hua Ye Sama” a-t-elle été lancée par Asha Bhosle?
La chanson Pighalta Hua Ye Sama a été lancée en 2016, sur l’album “MasterWorks - Asha Bhosle”.
Qui a composé la chanson “Pighalta Hua Ye Sama” de Asha Bhosle?
La chanson “Pighalta Hua Ye Sama” de Asha Bhosle a été composée par JAVED AKHTAR, BHUPEN HAZARIKA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock