Raat Chandni Saath Tumhara

Kaif Irfani

रात चांदनी साथ तुम्हारा
रात चांदनी साथ तुम्हारा
रंग मोहब्बत लायी लायी
रंग मोहब्बत लायी

कभी नज़र में तू लहराये
कभी नज़र लहराये
कभी नज़र में तू लहराये
कभी नज़र लहराये

रात चांदनी साथ तुम्हारा (रात चांदनी साथ तुम्हारा)
रात चांदनी साथ तुम्हारा (रात चांदनी साथ तुम्हारा)

मचल गयी जो ज़रा निगाहे
छलका दिल का प्याला
मचल गयी जो ज़रा निगाहे
छलका दिल का प्याला

झूम उठी तारों की महफ़िल
चाँद हुआ मतवाला
देखो चाँद हुआ मतवाला

झूम उठी तारों की महफ़िल
चाँद हुआ मतवाला

एक नज़र जो तुमने देखा
नींद चाँद आयी को
एक नज़र जो तुमने देखा
नींद चाँद आयी को

रात चांदनी साथ तुम्हारा (रात चांदनी साथ तुम्हारा)

रंग मोहब्बत लायी लायी
रंग मोहब्बत लायी

कभी नज़र में तू लहराये
कभी नज़र लहराये

रात चांदनी साथ तुम्हारा (रात चांदनी साथ तुम्हारा)

दो दिल है और ये तन्हाई
दो दिल है और ये तन्हाई

कर लो दिल की बाते
कर लो दिल की बाते

कभी कभी आती है सजन
ये अलबेली राते
कभी कभी आती है सजन
ये अलबेली राते

मन के सपने जाग उठे है
लेकर नयी अंगड़ाई
मन के सपने जाग उठे है
लेकर नयी अंगड़ाई

रात चांदनी साथ तुम्हारा (रात चांदनी साथ तुम्हारा)
रंग मोहब्बत लायी लायी (रंग मोहब्बत लायी लायी)
रंग मोहब्बत लायी (रंग मोहब्बत लायी)
कभी नज़र में तू लहराये (कभी नज़र में तू लहराये)
कभी नज़र लहराये (कभी नज़र लहराये)
रात चांदनी साथ तुम्हारा (रात चांदनी साथ तुम्हारा)
रात चांदनी साथ तुम्हारा (रात चांदनी साथ तुम्हारा)
रात चांदनी साथ तुम्हारा (रात चांदनी साथ तुम्हारा)

Curiosités sur la chanson Raat Chandni Saath Tumhara de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Raat Chandni Saath Tumhara” de Asha Bhosle?
La chanson “Raat Chandni Saath Tumhara” de Asha Bhosle a été composée par Kaif Irfani.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock