Saiyan Bele Ka Phool Men

Asad Bhopali, C Arjun

सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
मुझे रोके ना कोई उनसे मिलने चली रे
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली

हुए जब से जवान पड़ी उलझन मे जान
मेरा घर से निकलना मुस्किल हुआ
तीखी नज़रो के बन फेके बलमा जवान
मेरा रस्ते पे चलना मुस्किल हो गया
आया एसा जमाना के तौबा भली रे
सैया बेले का फूल मैं चमेली की काली
सैया बेले का फूल मैं चमेली की काली

एक दिन की है बात के बहारो की रात
दो जवा दिल अचानक टकरा गये
उनके अलबेले नैन लूट कर दिल का चैन
मेरी नस नस मे शोले भड़का गये
हम को मिलते जो देखा सारी दुनिया जली रे
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली

तौबा तौबा ये लोग बन गये जी का रोग
प्यार के गीत फिर भी गति हू मे
तुझसे वादा है आजा नही कहने मे लाज
अपने सैया से मिलने जाती हू मे
मेरे घर से तो दूर नही उनकी गली रे
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली
सैया बेले का फूल मैं चमेली की कली

Curiosités sur la chanson Saiyan Bele Ka Phool Men de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Saiyan Bele Ka Phool Men” de Asha Bhosle?
La chanson “Saiyan Bele Ka Phool Men” de Asha Bhosle a été composée par Asad Bhopali, C Arjun.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock