Sansein Behki [Jhankar Beats]

SAMEER SEN, DILIP SEN

साँसे बहकी दहका अंगारा
साँसे बहकी दहका अंगारा
मुझको जान लो, मुझको पहचान लो
बाबा रे बाबा रे
साँसे बहकी दाहका अंगारा
मुझको जान लो, मुझको पहचान लो
बाबा रे बाबा रे

हा हा हा
कभी उड जाऊ बनके मैं तितली
कभी बन जाऊ मैं घटा की बिजली
कभी बनू पानी की बूंदे, कभी बनू जलता अंगारा
आई वाहा आँधी मैं जहा से निकली
आई वाहा आँधी मैं जहा से निकली
जानेमन दिलरुबा
जान लो मैं हू क्या, मैं हू क्या
साँसे बहकी बहका अंगारा
मुझको जान लो, मुझको पहचान लो
मुझको जान लो, मुझको पहचान लो
बाबा रे बाबा रे

मैं तो जो भी चाहू वो दिखौ करके
पीछे ना हटु मैं दुनिया से डर के
पूरे होंगे सपने मेरे मैने तो बस इतना जाना
जाएगा नसीबा बचके किधर से
जाएगा नसीबा बचके खिधर से
कोई रोकेगा क्या अब मेरा रास्ता, रास्ता
साँसे बहकी दाहका अंगारा
मुझको जान लो, मुझको पहचान लो
बाबा रे बाबा रे (ओ ओ )

Curiosités sur la chanson Sansein Behki [Jhankar Beats] de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Sansein Behki [Jhankar Beats]” de Asha Bhosle?
La chanson “Sansein Behki [Jhankar Beats]” de Asha Bhosle a été composée par SAMEER SEN, DILIP SEN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock