Sar Par Lamba Top Leke Jayega

Laxmikant Pyarelal, Sahir Ludhianvi

सर पर लंबा टोप लेके आएगा
चोंच जैसी नाक पे खुजायेगा
तेरा दूल्हा

ह्यां

दूल्हा दूल्हा
होगी थू थू सारे गाँव में गाँव में

भैंस जैसी तोंद लेके आएगी
तक तक भेंगी आँख से शरमाएगी
तेरी दुल्हन दुल्हन दुल्हन
बैठा रोयेगा बढ़ की छाओं में छाओं में

सुन ओ काजल वाली तू पायेगी कोई मवाली
चोटी के बाल पकड़ के हर बात पे देगा गाली
सुन ओ काजल वाली तू पायेगी कोई मवाली
चोटी के बाल पकड़ के हर बात पे देगा गाली

ओ सुन ओ जुल्फों वाले तू पायेगा दुल्हन काली
जब मानेगा भाजी पूरी दे मारेगी सर पर थाली
ओ जी ओ

सर पर लम्बा टोप लेके आएगा

भैंस जैसी तोंद लेके आएगी
तेरी दुल्हन

तेरा दूल्हा
होगी थू थू सारे गाँव में गाँव में

सुन ओ ज़ुल्फ़ों वाले जब आएगी तेरी पतंदर
सब गली के बच्चे डर कर
छुप जायेंगे घर के अंदर
हो सुन ओ जुल्फो वाले जब आएगी तेरी पतंदर
सब गली के बच्चे डर कर
छुप जायेंगे घर के अंदर

सुन ओ काजल वाली जब आयेगा तेरा मचंदर
कौवे गाएँगे सेहरा और नाच करेंगे बन्दर
हो जी हो

भैंस जैसी तोंद लेके आएगी

सर पर लम्बा टोप लेके आएगा
तेरा दूल्हा

तेरी दुल्हन
बैठा रोयेगा बढ़ की छाओं में छाओं में

सुन ओ काजल वाली तुझे मिलेगा भूखा नंगा
आयेगा बराती बनकर हर जूति चोर लफ़ंगा
सुन ओ काजल वाली तुझे मिलेगा भूखा नंगा
आयेगा बराती बनकर हर जूति चोर लफ़ंगा

ओ सुन ओ ज़ुल्फ़ों वाले तेरा ससुरा है भीख मँगा
मांगेगा दुल्हन के पैसे ओर उसपे करेगा दंगा
हो जी हो

सर पर लम्बा टोप लेके आएगा
ओ तेरा दूल्हा

भैंस जैसी तोंद लेके आएगी
तेरी दुल्हन

होगी थू थू सारे गाँव में गाँव में (होगी थू थू सारे गाँव में गाँव में)
होगी थू थू सारे गाँव में गाँव में (होगी थू थू सारे गाँव में गाँव में)

Curiosités sur la chanson Sar Par Lamba Top Leke Jayega de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Sar Par Lamba Top Leke Jayega” de Asha Bhosle?
La chanson “Sar Par Lamba Top Leke Jayega” de Asha Bhosle a été composée par Laxmikant Pyarelal, Sahir Ludhianvi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock