Suhani Sham Aayi Hai [Soundtrack]

R. D. BURMAN, YOGESH

ललालाला
ललालाला
ललालालाला
सुहानी शाम आई है
किसी के आने से
हुए जाते हैं हम तो
झूम कर दीवाने से
सुहानी शाम आई है
किसी के आने से
हुए जाते हैं हम तो
झूम कर दीवाने से
उनसे मिलते ही नज़र
ऐसा होता है असर
जैसे नशे की लहर कोई
कर दे बेख़बर
सुहानी शाम आई है
किसी के आने से
हुए जाते हैं हम तो
झूम कर दीवाने से

आए हैं वो ऐसे जैसे
खुश्बू वीरानो में
जैसे कोई पहचाना
मिल जाए अंजानों में

Got to work
Got to work
Got to work

हो ओ ओ
आए हैं वो ऐसे जैसे
खुश्बू वीरानो में
जैसे कोई पहचाना
मिल जाए अंजानों में
दिल मेरा गाने लगा
मस्ती बरसाने लगा
मुझसे दिल खोने लगा
उनको दिल पाने लगा
सुहानी शाम आई है
किसी के आने से
हुए जाते हैं हम तो
झूम कर दीवाने से

ललाला लललला
ललाला लललला
लाला ललालाला
लाला ललालाला लाला ललालाला लाला ललालाला

ये हैं वो जो ख्वाबों में भी
नींद चुरा लेते हैं
सुलगे सुलगे मन को मेरे
और हवा देते हैं

Got to work
Got to work
Got to work

हो ओ ओ
ये हैं वो जो ख्वाबों में भी
नींद चुरा लेते हैं
सुलगे सुलगे मान को मेरे
और हवा देते हैं
फिर ये जलता है बदन
ऐसी होती है जलन
उनसे मिलने के लिए
जाग जाती है लगान
सुहानी शाम आई है
किसी के आने से
हुए जाते हैं हम तो
झूम कर दीवाने से

ललाला लललला

उनके आते ही ये कैसा
जादू चल जाता है
पल भर में ही अरमानों का र बदल जाता है

Got to work
Got to work
Got to work

हो ओ ओ
उनके आते ही ये कैसा
जादू चल जाता है
पल भर में ही अरमानों का
रंग बदल जाता है
हम शरमाने लगते हैं
हम लहराने लगते है
कितनी रोकें हम खुशी
मुस्कुराने लगते हैं
सुहानी शाम आई है
किसी के आने से
हुए जाते हैं हम तो
झूम कर दीवाने से
उनसे मिलते ही नज़र
ऐसा होता है असर
जैसे नशे की लहर कोई
कर दे बेख़बर
ललाला लललला
ललाला लललला ललाललललाला

Curiosités sur la chanson Suhani Sham Aayi Hai [Soundtrack] de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Suhani Sham Aayi Hai [Soundtrack]” de Asha Bhosle?
La chanson “Suhani Sham Aayi Hai [Soundtrack]” de Asha Bhosle a été composée par R. D. BURMAN, YOGESH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock