Sun Zara Shokh Haseena

Gulshan Bawra, R D Burman

सुन ज़रा सोख हसीना तू है अनमोल नगीना
नहीं कोई तेरे जैसी अरे तो क्या हुआ
सुन ज़रा सोख हसीना तू है अनमोल नगीना
नहीं कोई तेरे जैसी अरे तो क्या हुआ
मै भी हु दिल का राजा
मेरे पहलु में आजा
मेरे बिन कुछ भी नहीं तू दिलरुबा
सुन ज़रा सोख हसिना तू है अनमोल नगीना
नहीं कोई तेरे जैसी अरे रे रे तो क्या हुआ

दिल है तेरा पत्थर तो पिघलके रख दूंगा
तेरे दिल पे प्यार की ज्योत जलके रखदूंगा
दिल है तेरा पत्थर तो पिघलके रख दूंगा
तेरे दिल पे प्यार की ज्योत जलके रख दूंगा
छोड़ ये राग पुराना तू है ऐसा दीवाना
हर हसीना पे मरे तू बेवफा
सुन ज़रा सोख हसीना
ला ला ला
तू है अनमोल नगीना
जा जा जा
नहीं कोई तेरे जैसी
ला ला ला
अरे तो क्या हुआ

तू क्या जाने प्यार का मतलब तू है हरजै
वही पे डेरा दाल दिया बस जहाँ भी रात आयी
ओ ओ ओ तू क्या जाने प्यार का मतलब तू है हरजै
वही पे डेरा दाल दिया बस जहाँ भी रात आयी
मै तो हूँ दिल का राजा
मेरे पहलु में आजा
मेरे बिन कुछ भी नहीं तू दिलरुबा
ला ला ला ला ला ला
आ हा
ला ला ला ला ला ला ला ला
हो ओ
ला ला ला ला ला ला ला ला

बिन साथी के सोचले रानी मिले नहीं मंजिल
ओ किस किस का तू बनेगा साथी यही तो है मुस्किल
हे हे बिन साथी के सोचले रानी मिले नहीं मंजिल
ओ किस किस का तू बनेगा साथी यही तो है मुस्किल
बनेंगे कई अफ़साने मिलेंगे जब दीवाने
एक दूजे पे होके दिल से फ़िदा
सुन ज़रा सोख हसीना
ला ला ला
तू है अनमोल नगीना
ला ला ला
नहीं कोई तेरे जैसी
ला ला ला
अरे रे तो क्या हुआ
ओ ह छोड़ ये राग पुराना
तू हे ऐसा दीवाना हर हसिना पे मरे तू बेवफा

Curiosités sur la chanson Sun Zara Shokh Haseena de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Sun Zara Shokh Haseena” de Asha Bhosle?
La chanson “Sun Zara Shokh Haseena” de Asha Bhosle a été composée par Gulshan Bawra, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock