Takra Gaye Do

Yogesh, R D Burman

टकरा गये दो बादल अम्बर पे
तो बरसने लगी बूंदे बिखर के
टकरा गये दो

मौशुमि कितना प्यारा नाम है
इश्स नाम का साथ तो हर मौसम से है
चाहे वो सर्दी का हो या गर्मी का
पतझड़ का या सावन का

आहा छ्चोड़ो जाओ बड़े वो हो तुम
नाम मेरा जोड़ दिया मौसम से सनम
मौसम फिर भी मौसम है सनम
नाम मेरा जोड़ा ना बता
खुद से क्यों बलम
मुझसे मिलाओ यह नैन तो
ऐसे ना जलाओ मेरे मॅन को
टकरा गये दो

यह सावन का मौसम तो खूबसूरत है ही
लेकिन तुम्हारी इश्स खूबसूरत उमर ने
इसे और भी खूबसूरत बना दिया है

जाने आई कैसी यह उमर बनके कली खिलाने लगी
सुनी रह पर टन में मॅन में उठी यह लहर
तुझसे सजन टकराई मन जौन मैं बिखर
आग लगे रे सावन को छू गया मेरे दामन को
टकरा गये दो बादल अम्बर पे
तो बरसने लगी बूंदे बिखर के
टकरा गये दो

Curiosités sur la chanson Takra Gaye Do de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Takra Gaye Do” de Asha Bhosle?
La chanson “Takra Gaye Do” de Asha Bhosle a été composée par Yogesh, R D Burman.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock