Taqdeer Bata Kya Meri Khata [Short]
तक़दीर बता क्या मेरी ख़ाता
तक़दीर बता क्या मेरी ख़ाता
तक़दीर बता क्या मेरी ख़ाता
किसकी ये सज़ा पति हू मैं
किसकी ये सज़ा पति हू मैं
रो रो के हंसु हंस हंस के मिलू
मिल मिल के बिछड़ जाती हू मैं
मिल मिल के बिछड़ जाती हू मैं
तक़दीर बता
वो आस मेरी दिल की दिल मे टूट गयी
बन बन के मेरी तक़दीर आख़िर टूट गयी
एक दर्द लिए सिने मे सनम
एक दर्द लिए सिने मे सनम
खामोश चली जाती हू मैं
खामोश चली जाती हू मैं तक़दीर बता
मैं किस से काहु मेरी भी कहानी खूब रही
मेरी नाव किनारे आकर के भी डूब रही
नज़दीक गयी जितनी उतनी
नज़दीक गयी जितनी उतनी
अब दूर हुई जाती हू मैं
अब दूर हुई जाती हू मैं तक़दीर बता
बर्बाद थी मैं बर्बाद चली
तुम साड रहो
हाए दिल की दुआ तुम फुलो फलो
आबाद रहो आई थी तमाननाए लेकर
आई थी तमाननाए लेकर
और खोफ़ लिए जाती हू मैं
और खोफ़ लिए जाती हू मैं तक़दीर बता