Tera Guroor Tukde Tukde Hua

ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA

हा हा हा हा
इस धरती के उपर
सबके सर पे आसमान भी है
ओ ज़ालिम तू भूल गया था
दुनिया मे भगवान भी है
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ
छन छन छन छन छनन छन छन छन
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ
ये टुकड़े उठा ओये जा जा जा जा
ले ओढ़ ले ये दुपट्टा मेरा
ले ओढ़ ले ये दुपट्टा मेरा
अपना मुँह छुपा ओये जा जा जा जा
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ

एक कंवारी के सर से
क्यू तूने आँचल सरकाया
एक कंवारी के सर से
क्यू तूने आँचल सरकाया
ओ बेदर्दी तेरा करना
ओ बेदर्दी तेरा करना
देख तेरे आगे आया
तू ये सबक याद रखना सदा
बेशरम बेहाया ओये जा जा जा जा
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ

होता है इंसाफ़ कोई भी मुजरिम
माफ़ नही होता
होता है इंसाफ़ कोई भी मुजरिम
माफ़ नही होता
तेरे मुँह पे दाग लगा जो खून से
साफ़ नही होता
तुझसे हुई है ऐसी ख़ाता
कम है हर सज़ा
बेशरम बेहाया ओये जा जा जा जा
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ

तूने मुझे कितना तडपाया
मैं भी तुझे तडपाऊँगी
तूने मुझे कितना तडपाया
मैं भी तुझे तडपाऊँगी
आज मैं जी भर के नाचूंगी
आज मैं जी भर के नाचूंगी
गीत खुशी के गाऊँगी
जा मैने अपनी तोहीं का बदला ले लिया
बेशरम बेहाया ओये जा जा जा जा
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ
ये टुकड़े उठा ओये जा जा जा जा
ले ओढ़ ले ये दुपट्टा मेरा
ले ओढ़ ले ये दुपट्टा मेरा
अपना मुँह छुपा जा जा जा जा
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ
हा हा हा हा
तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ
हा हा हा हा

तेरा गुरूर टुकड़े टुकड़े हुआ

Curiosités sur la chanson Tera Guroor Tukde Tukde Hua de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Tera Guroor Tukde Tukde Hua” de Asha Bhosle?
La chanson “Tera Guroor Tukde Tukde Hua” de Asha Bhosle a été composée par ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock