Tere Jhoote Vade Ka Aitbar Kiya
तेरे झूठे वादे का ऐतबार किया
तेरे झूठे वादे का ऐतबार किया
अपने नन्हे से दिल को बेकरार किया
अपने नन्हे से दिल को बेकरार किया
तेरे झूठे वादे का ऐतबार किया
तेरे झूठे वादे का ऐतबार किया
फूल भी लाई कलिया भी लाई
सेज अरमान की मैंने सजाई
अपनी जुल्फो में मैंने मोती पिरोये
गोरे हाथो में मैने मेहंदी लगायी
बुझ गई शम्मा और आंखों में धुआँ छाया
नींद पल भर के लिए आई ना तू आया
मैंने रातो में हाय हाय सुनि रातो में हाय
कली रातो में तेरा इंतजार किया
मैंने रातो में तेरा इंतजार किया
तेरे झूठे वादे का ऐतबार किया
तेरी परवाह बात मेरी मान
दिल के अरमान ना तू पहचान
दिल को समझाऊ क्या गम को बहलाऊ क्या
जुल्फे सुलझाऊ क्या झोली फैलाऊ क्या
दर दावा मांगूंगी तू दर्द बढ़ा देगा
खाक में मेरी जवानी को मिला देगा
तूने जीना भी मेरे आसु पीना भी मेरा
दामन देना भी मेरा दुश्वार किया
तूने जीना भी मेरा दुश्वार किया
अपने नन्हे से दिल को बेकरार किया
अपने नन्हे से दिल को बेकरार किया
तेरे झूठे वादे का ऐतबार किया
तेरे झूठे वादे का ऐतबार किया