Thodi Der Aur Baitho

Majrooh Sultanpuri

थोड़ी देर और बैठो चले ही तो जाओगे
इतना बता के जाना फिर कब आओगे
थोड़ी देर और बैठो चले ही तो जाओगे
इतना बता के जाना फिर कब आओगे
थोड़ी देर और बैठो

पहली पहली जी तुमसे ये मुलाकात है
कैसे कहूँगी मैं जो कहने की बात है
फिर भी ज़रा तो ठहरो पल भर का साथ है
थोड़ी देर और बैठो चले ही तो जाओगे
इतना बता के जाना फिर कब आओगे
थोड़ी देर और बैठो

मैं तो न जाणु जी क्या तेरा नाव रे
राही कहा से आया तू मेरे गाओं रे
पर मैं तो इतना जाणु ठण्डी है छाव रे
थोड़ी देर और बैठो चले ही तो जाओगे
इतना बता के जाना फिर कब आओगे
थोड़ी देर और बैठो

बुरा है मिलके नैना अँखियो को मोड़ना
किसी को सहारा देके रस्ते में छोड़ना
सबसे बुरा है देखो दिल कोई तोडना
थोड़ी देर और बैठो चले ही तो जाओगे
इतना बता के जाना फिर कब आओगे
थोड़ी देर और बैठो

Curiosités sur la chanson Thodi Der Aur Baitho de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Thodi Der Aur Baitho” de Asha Bhosle?
La chanson “Thodi Der Aur Baitho” de Asha Bhosle a été composée par Majrooh Sultanpuri.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock