Tu Jahan Bhi Chalega

ANANDJI KALYANJI, Faruk Kaiser, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH

तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
हो तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
तेरा दुःख दर्द मैं बाट लुंगी
जी सकेगी न तुझ बिन अकेली
जी सकेगी न तुझ बिन अकेली
मेरे सजना ये
तेरी चमेली चमेली
तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
तेरा दुःख दर्द मैं बात लुंगी

साजन सजना सजना जिधर
देखती हूँ उधर तू ही तू हैं
हर एक सैय में आता नज़र तू ही तू हैं
जिधर देखती हूँ उधर तू ही तू हैं
हर एक सैय में आता नज़र तू ही तू हैं
दिल की आहो में तू दिल ही रहो में तू
मेरी बाहों में तू है निगाहो में तू
मेरी रातों में नींदो
में ख्वाबों में तू
जी सकेगी न जी सकेगी न तुझ बिन अकेली
मेरे सजना ये तेरी चमेली चमेली
तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
तेरा दुःख दर्द मैं बाट लुंगी

सजना सजना सजना
ये माना जमाना
बड़ा बेरहम हैं
तुझे मुझसे छीने
यहाँ किस्मे डैम हैं
ये माना जमाना
बड़ा बेरहम हैं
तुझे मुझसे छीने
यहाँ किस्मे दम हैं
हो करम या सितम
हास के झेलेंगे हम
प्यार होगा न कम टुटेगी न कसम
हर जनम में तुहि होगा मेरा सनम
जी सकेगी न जी सकेगी न तुझ बिन अकेली
मेरे सजना ये तेरी चमेली चमेली
तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
तेरा दुःख दर्द मैं बात लुंगी
जी सकेगी न तुझ बिन अकेली
मेरे सजना ये तेरी चमेली चमेली
तू जहाँ भी चलेगा चलूँगी
तेरा दुःख दर्द मैं बात लुंगी

Curiosités sur la chanson Tu Jahan Bhi Chalega de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Tu Jahan Bhi Chalega” de Asha Bhosle?
La chanson “Tu Jahan Bhi Chalega” de Asha Bhosle a été composée par ANANDJI KALYANJI, Faruk Kaiser, ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock