Tum Samne Aakar Jis Dam Jalwa Sa

MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN

तुम सामने आकर जिस दम जलवा सा दिखा जाते हो
कुछ तुम को खबर है दिल में इक आग लगा जाते हो

तुम हाथ पकड़ कर मेरा जब प्यार जता जाते हो
इक दर्द मिटा देते हो इक दर्द बढा जाते हो

जो दूर रहे दिल बैठे पास आये तो ज़ालिम धड़के
जो दूर रहे दिल बैठे पास आये तो ज़ालिम धड़के

शोला तो नज़र न आये और आग सी दिल में भड़के

दम भर के लिए क्यूँ आ कर यह आग बुझा जाते हो
इक दर्द मिटा देते हो इक दर्द बढा जाते हो

तुम सामने आकर जिस दम जलवा सा दिखा जाते हो
कुछ तुम को खबर है दिल में इक आग लगा जाते हो

इस प्यार ने कब से दिल को दीवाना बना रखा है
इस प्यार ने कब से दिल को दीवाना बना रखा है

दुनिया तो है दुनिया खुद से बेगाना बना रखा है

तुम अपने सिवा दुनिया की हर चीज़ भुला जाते हो
इक दर्द मिटा देते हो इक दर्द बढा जाते हो

तुम सामने आकर जिस दम जलवा सा दिखा जाते हो
कुछ तुम को खबर है दिल में इक आग लगा जाते हो

कब तक यह बिछड़ कर मिलना मिल मिल के बिछडते रहना
कब तक यह बिछड़ कर मिलना मिल मिल के बिछडते रहना

जो तुम ने कहा है हम से हम को भी वही है कहना

दो चार घडी मिलते हो और होश उड़ जाते हो
इक दर्द मिटा देते हो इक दर्द बढा जाते हो

तुम सामने आ कर जिस दम (तुम सामने आ कर जिस दम)
जलवा सा दिखा जाते हो (जलवा सा दिखा जाते हो)
कुछ तुम को खबर है दिल में (कुछ तुम को खबर है दिल में)
इक आग लगा जाते हो (इक आग लगा जाते हो)

Curiosités sur la chanson Tum Samne Aakar Jis Dam Jalwa Sa de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Tum Samne Aakar Jis Dam Jalwa Sa” de Asha Bhosle?
La chanson “Tum Samne Aakar Jis Dam Jalwa Sa” de Asha Bhosle a été composée par MADAN MOHAN, RAJINDER KRISHAN.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock