Woh Din Na Rahe To Ye Din Bhi Aye Yaar Gujar Hi Jayenge
वो दिन ना रहे तो ये दिन भी
ये यार गुजर ही जाएँगे
वो दिन ना रहे तो ये दिन भी
ये यार गुजर ही जाएँगे
जब गम की घटा छट जाएगी
जब गम की घटा छट जाएगी
रंगीन सवेरे आएँगे
वो दिन ना रहे तो ये दिन भी
ये यार गुजर ही जाएँगे
दुख सुख का मौसम होता है
हर ज़ख़्म का मरहम होता है
दुख सुख का मौसम होता है
हर ज़ख़्म का मरहम होता है
बस याद रहे ये बात मेरी
दुख बाँटो तो कम होता है
हम दुख सुख बाँट के आपस मे
जीवन को स्वर्ग बनाएँगे
हम दुख सुख बाँट के आपस मे
जीवन को स्वर्ग बनाएँगे
जब गम की घटा छट जाएगी
जब गम की घटा छट जाएगी
रंगीन सवेरे आएँगे
वो दिन ना रहे तो ये दिन भी
ये यार गुजर ही जाएँगे
दिन रात बदलते रहते है
हालात बदलते रहते है
दिन रात बदलते रहते है
हालात बदलते रहते है
दिल एक ही रहता है लेकिन
ज़ज्बात बदलते रहते है
ज़ज्बात की गर्मी से हम तुम
पत्थर मे फूल खिलाएँगे
ज़ज्बात की गर्मी से हम तुम
पत्थर मे फूल खिलाएँगे
जब गम की घटा छट जाएगी
जब गम की घटा छट जाएगी
रंगीन सवेरे आएँगे
वो दिन ना रहे तो ये दिन भी
ये यार गुजर ही जाएँगे
ये यार गुजर ही जाएँगे
ये यार गुजर ही जाएँगे