Yaro Mere Yaar Se Milo

Indeewar, Kamal Joshi, Usha Khanna

यारो मेरे यार से मिलो
पहले पहले प्यार से मिलो
फूलों में फूल है गुलाब का
नशे में नानशा शबाब का
दौर में दौर है शराब का
यारो मेरे यार से मिलो
पहले पहले प्यार से मिलो
फूलों में फूल है गुलाब का
नशे में नानशा शबाब का
दौर में दौर है शराब का
यारो मेरे यार से मिलो
पहले पहले प्यार से मिलो

ख्वाब देखती है इसके ही
शहर की हर एक गोरी
नौजवान श्रीमान यही
हर लड़की की कमज़ोरी
ओ सूरत भोली भोली
दिल भी सदा सदा
पूरा कर दे जो भी करे वादा
यारो मेरे यार से
पहले पहले प्यार से मिलो
फूलों में फूल है गुलाब का
नशे में नानशा शबाब का
दौर में दौर है शराब का
यारो मेरे यार से मिलो
पहले पहले प्यार से मिलो

बात बात पे बनता है जोगी
है यह मगर मन से भोगी
हाथ डाल दूँ इसके गले तो
जीत मेरी फिर होगी
कद है ऊँचा ऊँचा
चौड़ा चौड़ा सीना
मेरा दिल तो चाहे
इसी के संग जीना
यारो मेरे यार से
पहले पहले प्यार से मिलो
फूलों में फूल है गुलाब का
नशे में नानशा शबाब का
दौर में दौर है शराब का
यारो मेरे यार से मिलो
पहले पहले प्यार से मिलो

बार बार दीदार किया
पर दिल न अभी भर पाया है
मैंने आप से मिला दिया
तक़दीर ने जिसको मिलाया है
कैसी इंतजारी कैसी भीगी राते
अब तू ही बताना इसकी सारी बाते
यारो मेरे यार से
पहले पहले प्यार से मिलो
फूलों में फूल है गुलाब का
नशे में नानशा शबाब का
दौर में दौर है शराब का
यारो मेरे यार से मिलो मिलो मिलो
पहले पहले प्यार से मिलो
यारो मेरे यार से
पहले पहले प्यार से मिलो

Curiosités sur la chanson Yaro Mere Yaar Se Milo de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Yaro Mere Yaar Se Milo” de Asha Bhosle?
La chanson “Yaro Mere Yaar Se Milo” de Asha Bhosle a été composée par Indeewar, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock