Yeh Chaman Humara Apna Hai

Dattaram, Hasrat Jaipuri, SHAILENDRA

ये चमन हमारा अपना है
ये चमन हमारा अपना है
इस देश पे अपना राज है
इस देश पे अपना राज है
मत कहो के सर पे टोपी है
मत कहो के सर पे टोपी है
कहो सर पे हमारे ताज है
कहो सर पे हमारे ताज है
ये चमन हमारा अपना है
आ आ आ आ

आती थी एक दिवाली
आ आ आ
आती थी एक दिवाली
बरसों में कभी खुशहाली
बरसों में कभी खुशहाली
हो अब तो हर एक वार एक त्यौहार है
ये उभरता सँवारता समाज है
ये चमन हमारा अपना है
इस देश पे अपना राज है
मत कहो के सर पे टोपी है
कहो सर पे हमारे ताज है
ये चमन हमारा अपना है
आ आ आ आ

ये जान से प्यारी धरती
आ आ आ
ये जान से प्यारी धरती
दुनिया की दुलारी धरती
दुनिया की दुलारी धरती
ओ ये अमन का दिया आँधियों में जला
सारी दुनिया को इस पे नाज़ है
ये चमन हमारा अपना है
इस देश पे अपना राज है
मत कहो के सर पे टोपी है
कहो सर पे हमारे ताज है
ये चमन हमारा अपना है

हो देख लो कहीं ग़म न रहे कहीं ग़म न रहे
कहीं ग़म न रहे कहीं ग़म न रहे
ओ रोशनी कहीं कम न रहे कहीं ग़म न रहे
कहीं ग़म न रहे कहीं ग़म न रहे
सारे संसार की आँख हम पे लगी
अपने हाथों में अपनी लाज है
ये चमन हमारा अपना है
इस देश पे अपना राज है
ये चमन हमारा अपना है

Curiosités sur la chanson Yeh Chaman Humara Apna Hai de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Yeh Chaman Humara Apna Hai” de Asha Bhosle?
La chanson “Yeh Chaman Humara Apna Hai” de Asha Bhosle a été composée par Dattaram, Hasrat Jaipuri, SHAILENDRA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock