Yeh Jee Chahta Hai Kisi Din
ये जी चाहता है किसी दिन मैं तेरी
निगाहों की करि उदासी चुरा लो
अगर हो इजाज़त अगर हो इनायत
तेरे ग़म को मैं
अपनी किस्मत बना लू
ये जी चाहता है
किधर जा रहा है मोहब्बत के राही
किधर जा रहा है मोहब्बत के राही
इधर देख मंज़िल तेरी मेरा दिल है
इधर देख मंज़िल तेरी मेरा दिल है
तुझे क्या खबर है
ये दिल तेरा घर है
तू चाहे तो इस दिल
में तुझको छुपा लू
ये जी चाहता है
अजब ये सफ़र है तेरी ज़िन्दगी का
अजब ये सफ़र है तेरी ज़िन्दगी का
के है हर कदम
पर अँधेरा अँधेरा
के है हर कदम
पर अँधेरा अँधेरा
जो तेरी ख़ुशी हो तो राहों में तेरी
अमर दीप मैं अपने दिल का जला लो
ये जी चाहता है किसी दिन मैं तेरी
निगाहों की करि उदासी चुरा लो
ये जी चाहता है