Yeh Raaste Hain Pyar Ke

Ravi, Rajinder Krishnan

यह रास्ते हैं प्यार के
चलना संभाल संभाल के
यह रास्ते हैं प्यार के
चलना संभाल संभाल के
यहा लूटते है दिल को
अर्मा मचल मचल के
यह रास्ते हैं प्यार के
चलना संभाल संभाल के

जो भी इस तरफ से गुज़रा
कभी लौट के ना आया
जो भी इस तरफ से गुज़रा
कभी लौट के ना आया
आया तो साथ अपने
बेताबिया भी लाया
बेताबिया ही लाया
गुज़रेगी उमर सारी
पहलू बदल बदल के
यह रास्ते हैं प्यार के
चलना संभाल संभाल के

इस उनझू मान ने जो समझा
जिसको चिराग दिल का
इस उनझू मान ने जो समझा
जिसको चिराग दिल का
देखा करीब से तो
निकला वो दाग दिल का
निकला वो दाग दिल का
परवाना जो बनेगा
रह जाएगा वो जल के
यह रास्ते है प्यार के
चलना संभाल संभाल के
यहा लूटे है दिल को
अर्मा मचल मचल के
यह रास्ते हैं प्यार के
चलना संभाल संभाल के
चलना संभाल संभाल के
चलना संभाल संभाल के

Curiosités sur la chanson Yeh Raaste Hain Pyar Ke de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Yeh Raaste Hain Pyar Ke” de Asha Bhosle?
La chanson “Yeh Raaste Hain Pyar Ke” de Asha Bhosle a été composée par Ravi, Rajinder Krishnan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock