Yeh Raaten Yeh Mausam [Revival]

Ravi, SHAILENDRA

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा
आ आ आ आ आ हूं हूं
ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा
कहा दो दिलों ने कि मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा (ये रातें ये मौसम नदी का किनारा)
ये चंचल हवा (ये चंचल हवा)

ये क्या बात है आज की चाँदनी में
ये क्या बात है आज की चाँदनी में
के हम खो गये प्यार की रागनी में

ये बाहों में बाहें ये बहकी निगाहें
लो आने लगा ज़िन्दगी का मज़ा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा (ये रातें ये मौसम नदी का किनारा)
ये चंचल हवा (ये चंचल हवा)

सितारों की महफ़िल ने करके इशारा
सितारों की महफ़िल ने करके इशारा
कहा अब तो सारा जहां है तुम्हारा

मोहब्बत जवां हो खुला आसमां हो
करे कोई दिल आरजू और क्या

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा (ये रातें ये मौसम नदी का किनारा)
ये चंचल हवा (ये चंचल हवा)

कसम है तुम्हें तुम अगर मुझ से रूठे
कसम है तुम्हें तुम अगर मुझ से रूठे

रहे सांस जब तक ये बंधन ना टूटे

तुम्हें दिल दिया है ये वादा किया है
सनम मैं तुम्हारी रहूंगी सदा

ये रातें ये मौसम नदी का किनारा ये चंचल हवा

कहा दो दिलों ने (कहा दो दिलों ने)
कि मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा (कि मिलकर कभी हम ना होंगे जुदा)
ये रातें ये मौसम नदी का किनारा (ये रातें ये मौसम नदी का किनारा)
ये चंचल हवा (ये चंचल हवा)

Curiosités sur la chanson Yeh Raaten Yeh Mausam [Revival] de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Yeh Raaten Yeh Mausam [Revival]” de Asha Bhosle?
La chanson “Yeh Raaten Yeh Mausam [Revival]” de Asha Bhosle a été composée par Ravi, SHAILENDRA.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock