Yeh Umar Hai Kya Rangeeli

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

ये उमर है क्या रंगीली
ये नज़र है क्या नशीली

प्यार मे खोए खोए नैन
हमारा रोम रोम बेचैन
हमारा ही जमाना है

हाए हम पर थी जवानी
और दुनिया थी दीवानी
किसी के हम भी थे दिलदार
कोई करता था हमसे प्यार
हमारा भी जमाना था
हाए हम पर थी जवानी

ये मतवाली चंचल आँखे
देखे सपने पागल आँखे

गुज़राबचपनछायी बहारें
गुज़राबचपनछायी बहारें
चाल है मस्तानी
ये उमर है क्या रंगीली
ये नज़र है क्या नशीली
प्यार मे खोए खोए नैन
हमारे रोम रोम बेचैन
हमारा ही जमाना है
ये उमर है क्या रंगीली

दम है जब तक ओ हो जीवन अपना ह्म ह्म
अरे जान है जबतक फिर
सब कुछ अपना वाह रे बुड्ढे
दिल की बाते सुन लो अब तो
दिल की बाते सुन लो अब तो
आँखो की ज़ुबानी
ओ हो हो हाय हम पर थी जवानी
और दुनिया थी दीवानी
किसी के हम भी थे दिलदार
कोई करता था हमसे प्यार
हमारा भी जमाना था
हाए हम पर थी जवानी

जीवन क्या है हँसते रहना
मन मौजो मे बहते रहना
चुपके बैठो माने ना हम
चुपके बैठो माने ना हम
बाते वो पुरानी

ये उमर है क्या रंगीली
ये नज़र है क्या नशीली
प्यार मे खोए खोए नैन
हमारा रोम रोम बेचैन
हमारा ही जमाना है
हमारा भी जमाना था
हमारा ही जमाना है
हमारा भी जमाना था
हमारा ही जमाना है
हमारा भी जमाना था
हमारा ही जमाना है
हमारा भी जमाना था

Curiosités sur la chanson Yeh Umar Hai Kya Rangeeli de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Yeh Umar Hai Kya Rangeeli” de Asha Bhosle?
La chanson “Yeh Umar Hai Kya Rangeeli” de Asha Bhosle a été composée par Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock