Yeh Zamin Yeh Gagan
हो हो हा हा हा ये ज़मीन ये गगन
अपनी धून में है मगन
हम पंछी बहार के झूमते चले
चमन चमन चमन हो हो हा हा हा
ये ज़मीन ये गगन
अपनी धून में है मगन
हम पंछी बहार के झूमते चले
चमन चमन चमन हो हो हा हा हा
जिस तरफ उठी नज़र फूल खिल गए
फूल खिल गए
दिल को रंग रंग से गीत मिल गए गीत मिल गए
अभी समा मिला जहा वही से मस्त होकर मचल गया यह मन
हो हो हा हा हा ये ज़मीन ये गगन अपनी धून में है मगन हो
पंछी बहार के झूमते चले चमन चमन चमन हो हो हो हो हा हा हा
है मेरी उड़ान पर रंग भूल भूले रंग भूल भूले
जाती है कहा कहा अपनी मजिले अपनी मजिले
घटाओ में हवाओं में
मैं डोलति फिरू मेरा न है मेरा सनम हो हो हो हा हा हा
ये ज़मीन ये गगन अपनी धून में है मगन हो
हम पंछी बहार के झूमते चले चमन चमन हो हो हा हा हा
ख्वाब हूँ नए नए और भी जवा और भी जवा
बस अगर चले तो छूले आसमान
छूले आसमान
कभी यहाँ कभी वह ये मेरे दिल के मातभरे नज़ारे
हो हो हा हा हा ये ज़मीन ये गगन अपनी धून में है मगन हो
हम पंछी बहार के झूमते चले चमन चमन चमन हो हो हा हा हा