Yun Husn Ka Jalva

Noor Dewasi

यु हुस्न का जलवा आम नहीं हो सकता
यु हुस्न का जलवा आम नहीं हो सकता
ऐसे न मचल दीवाने संभल
दिल दूँगी तुझे मैं आज नहीं
आज नहीं कल
जल्दी में कोई काम काम नहीं हो सकता
यु हुस्न का जलवा आम नहीं हो सकता

दो ही दिन हुए है हमें
मिलके अभी मिलके अभी
मांगे है अनमोल चीज़ें
तू तो सभी राजा चीज़े सभी
चेहरे का नमक माथे की चमक
बाँहो की लचक सांसों की महक
कुछ भी तो तेरे नाम नाम नहीं हो सकता
यु हुस्न का जलवा आम नहीं हो सकता

जुल्फों में जहरीली नाग सिमटे हुए
नाग सिमटे हुए
आँखों से पलकों के काटे लिपटे हुए
काटे लिपटे हुए
छेड़ा जो अगर रखना ये खबर
नस नस में कर देगा असर ओ हो ओ हो ओ हो
आँखों का पीये जाम जाम नहीं हो सकता
यु हुस्न का जलवा आम नहीं हो सकता

Curiosités sur la chanson Yun Husn Ka Jalva de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Yun Husn Ka Jalva” de Asha Bhosle?
La chanson “Yun Husn Ka Jalva” de Asha Bhosle a été composée par Noor Dewasi.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock