Yun To Apas Mein Bigadte Hai

Majrooh Sultanpuri, Naushad

यूँ तोह आपस में बिगडते हैं खफा होते हैं
मिलने वाले कही मिलने वाले कही
उल्फत में जुड़े होते हैं

हैं ज़माने में अजब
चीज़ मोहब्बत वाले
हैं ज़माने में
हैं ज़माने में अजब
चीज़ मोहब्बत वाले
दर्द खुद बनाते हैं
खुद अपनी दवा होते हैं
दर्द खुद बनाते हैं
खुद अपनी दवा होते हैं
मिलाने वाले कही
उल्फत में जुड़े होते हैं

हा हाले दिल मुझसे ना
पूछो मेरी नजरें देखो
हाले दिल मुझसे
हाले दिल मुझसे ना
पूछो मेरी नजरें देखो
राज़ दिल के तोह निगाहो
से ऐडा होते हैं
राज़ दिल के तोह निगाहो
से ऐडा होते हैं
मिलाने वाले कही
उल्फत में जुड़े होते हैं

मिलाने को यु तोह मिला
करती हैं सबकी आंखें
मिलाने को यूँ तोह
मिलाने को यूँ तोह मिला
करती हैं सबकी आंखें
दिल के आ जाने के
अंदाज़ जुदा होते हैं
दिल के आ जाने के
अंदाज़ जुदा होते हैं
यु तोह आपस में बिगडते
हैं खफा होते हैं

ऐसे हंस हंस के ना
देखा करो तुम सबकी तरफ
ऐसे हंस हंस के
ऐसे हंस हंस के ना
देखा करो तुम सबकी तरफ
लोग ऐसी ही अदाओ पे फ़िदा होते हैं
लोग ऐसी ही आपस में बिगडते हैं खफा होते हैं

Curiosités sur la chanson Yun To Apas Mein Bigadte Hai de Asha Bhosle

Qui a composé la chanson “Yun To Apas Mein Bigadte Hai” de Asha Bhosle?
La chanson “Yun To Apas Mein Bigadte Hai” de Asha Bhosle a été composée par Majrooh Sultanpuri, Naushad.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Asha Bhosle

Autres artistes de Pop rock