Jab Suna Suna Tumhen

Neeraj Shrivastava

जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना
जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना
तुम मुझे बुलाना मैं गुंजन बन आऊंगा
जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना

जिस दिन तक बाघियाँ में भंवरो की रहे भीड़
उस दिन तुम मत आने देने मुझे पास
जिस दिन तक बुलबुल गाती रहे बहारो को
उस दिन तक मत पुचचाना मैं क्यूँ हूँ उदास
लेकिन जिस दिन पथ पर सपनो की धूल उड़े
लेकिन जिस दिन पथ पर सपनो की धूल उड़े
तुम मुझे बुलाना मैं चंदन बन आऊंगा
जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना

मेरा मॅन तो हैं क़ैद कफ़न के घूँघट में
तन मरघाट के हाथो का एक खिलोना हैं
ये मेरी साँसे मेरी ही ज़ंजीरे हैं
कुछ घ्यात नही इस जगह मुझे कब सोना है
इस पर भी यदि शृंगार तुम्हें मेरा भाए
इस पर भी यदि शृंगार तुम्हें मेरा भाए
तुम मुझे बुलाना मैं दर्पण बन आऊंगा
जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना
जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना
तुम मुझे बुलाना मैं गुंजन बन आऊंगा
जब सुना सुना तुम्हें लगे जीवन अपना

Curiosités sur la chanson Jab Suna Suna Tumhen de Ashok Khosla

Sur quels albums la chanson “Jab Suna Suna Tumhen” a-t-elle été lancée par Ashok Khosla?
Ashok Khosla a lancé la chanson sur les albums “Dhanak” en 2008 et “The Best Of Ashok Khosla” en 2008.
Qui a composé la chanson “Jab Suna Suna Tumhen” de Ashok Khosla?
La chanson “Jab Suna Suna Tumhen” de Ashok Khosla a été composée par Neeraj Shrivastava.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Ashok Khosla

Autres artistes de Traditional music