मै रंग

Amitabh Bhattacharya, Irshad Kamil

ख्वाब है तू नींद हूँ मैं
दोनो मिलें रात बने
रोज़ यही माँगूँ दुआ
तेरी मेरी बात बने बात बने

मैं रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो
मेरे यार बात बन जानी
मैं रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो
मेरे यार बात बन जानी
रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी

ओ यारा तुझे प्यार की बतियाँ क्या समझांवा
जाग के रतियाँ रोज़ बितावां
इससे आगे अब मैं क्या कहूँ

ओ यारा तुझे बोलती अँखियाँ सदके जावां
माँग ले पकियां आज दुआवाँ
इससे आगे अब मैं क्या कहूँ

मैंने तो धीरे से नींदों के धागे से
बाँधा है ख्वाब को तेरे
मैं ना जहां चाहूँ ना आसमान चाहूँ
आजा हिस्से में तू मेरे

तू ढंग चाहतों का
मैं जैसे कोई नादानी
तू ढंग चाहतों का
मैं जैसे कोई नादानी
मुझे खुद से जोड़ दे तो
मेरे यार बात बन जानी
रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी

तेरे ख़यालों से तेरे ख़यालों तक
मेरा तो है आना जाना
मेरा तो जो भी है
तू ही था तू ही है
बाकी जहां है बेगाना
तुम एक मुसाफिर हो
मैं कोई राह अनजानी
तुम एक मुसाफिर हो
मैं कोई राह अनजानी
मनचाहा मोड़ दे तो
मेरे यार बात जानी
रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी
मैं रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी
मुझे खुद में घोल दे तो
मेरे यार बात बन जानी
रंग शरबतों का
तू मीठे घाट का पानी

ओ यारा तुझे प्यार की बतियाँ क्या समझांवा
जाग के रतियाँ रोज़ बितावां
इससे आगे अब मैं क्या कहूँ

ओ यारा तुझे बोलती अँखियाँ सदके जावां
माँग ले पकियां आज दुआवाँ
इससे आगे अब मैं क्या कहूँ

Curiosités sur la chanson मै रंग de Atif Aslam

Qui a composé la chanson “मै रंग” de Atif Aslam?
La chanson “मै रंग” de Atif Aslam a été composée par Amitabh Bhattacharya, Irshad Kamil.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Atif Aslam

Autres artistes de Folk