Tu Jaane Naa [Lofi Mix]

Irshad Kamil

किताबे इंसान की सबब से अच्छी दोस्त होती हैं
हमेसा साथ देती है न ये demand करती है न complaints

बस साथ देती है
मेरी जैसी
अच्छा तुम भी मेरा साथ दोगे
हमेशा Jenny , no complaints no demand

खयालों में लाखों बातें यूँ तो कह गया
बोला कुछ ना, तेरे सामने
हो, हुए ना बेगाने भी तुम होके और के
देखो, तुम ना मेरे ही बने

मिलके भी हम न मिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले तुमसे न जाने क्यूँ
अनजाने है सिलसिले तुमसे न जाने क्यूँ
सपने है पलकों तले तुमसे न जाने क्यूँ
कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहे, यारा बता न पाएं आ आ
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए

तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना

आ आ निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
वो है मिलाता तुमसे हुबहू औ औ
जाने तेरी आँखें थी या बातें थी वजह
हुए तुम जो दिल की आरजू
तुम पास हो के भी तुम आस हो के भी
एहसास हो के भी अपने नहीं
ऐसे हैं हमको गिले तुमसे न जाने क्यूँ
मीलों के है फासले
तुमसे न जाने क्यूँ

तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना जाने ना जाने ना
हा हा तू जाने ना

कैसे बताये क्यूँ तुझको चाहे, यारा बता न पाएं
बातें दिलों की, देखो जो बाकी, आँखें तुझे समझाए आ आ आ
तू जाने ना तू जाने ना आ आ आ
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना(सा सा रे रे ग म प्)
तू जाने ना तू जाने ना
तू जाने ना तू जाने ना

Curiosités sur la chanson Tu Jaane Naa [Lofi Mix] de Atif Aslam

Qui a composé la chanson “Tu Jaane Naa [Lofi Mix]” de Atif Aslam?
La chanson “Tu Jaane Naa [Lofi Mix]” de Atif Aslam a été composée par Irshad Kamil.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Atif Aslam

Autres artistes de Folk