Mazaa

Jaani Johan

मैं गैरों की बाहों में
देखा है सो के
सच बतायें मज़ा आ गया
तू तू है मेरी जान
कोई तुझ सा कही ना
थी उनकी जो खुश्बू समझा आ गया
मैं गैरों की बाहों में
देखा है सो के
सच बतायें मज़ा आ गया
तू तू है मेरी जान
कोई तुझ सा कही ना
थी उनकी जो खुश्बू समझा आ गया
भटक गये थे हम एक शाम को
किया है खराब
खराब तेरे नाम को
क्यूँ दिल तेरा तोड़ा
यह पूछने कलतो सपने में
मेरे खुदा आ गया
मैं गैरों की बाहों में
देखा है सो के
सच बतायें मज़ा आ गया
तू तू है मेरी जान
कोई तुझ सा कही ना
थी उनकी जो खुश्बू समझा आ गया

दरिया यह दरिया दरिया ना होता
ना होता जो इसका किनारा
अकल ठिकाने आई हमारी
तुमसे बिछड़ कर ओ यारा
दरिया यह दरिया दरिया ना होता
ना होता जो इसका किनारा
अकल ठिकाने आई हमारी
तुमसे बिछड़ कर ओ यारा
रात को निकला था तेरी गली से
ठोकर मैं खा कर सुबह आ गया
मैं गैरों की बाहों में
देखा है सो के
सच बतायें मज़ा आ गया
तू तू है मेरी जान
कोई तुझ सा कही ना
थी उनकी जो खुश्बू समझा आ गया

यह आखरी ग़लती थी आखरी मौका
दे दे ना मुझ को तू साकी
अब तेरे पैरों में काटेंगे यारा
जितनी भी ज़िंदगी है बाकी
यह आखरी ग़लती थी आखरी मौका
दे दे ना मुझ को तू साकी
अब तेरे पैरों में काटेंगे यारा
जितनी भी ज़िंदगी है बाकी
हो जानी के अंदर जो जानी आवारा था
जानी वो खुद ही जला आ गया
मैं गैरों की बाहों में
देखा है सो के
सच बतायें मज़ा आ गया
तू तू है मेरी जान
कोई तुझ सा कही ना
थी उनकी जो खुश्बू समझा आ गया

Curiosités sur la chanson Mazaa de B Praak

Quand la chanson “Mazaa” a-t-elle été lancée par B Praak?
La chanson Mazaa a été lancée en 2021, sur l’album “Mazaa”.
Qui a composé la chanson “Mazaa” de B Praak?
La chanson “Mazaa” de B Praak a été composée par Jaani Johan.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] B Praak

Autres artistes de Film score