Ashique Mizaj

Babbu Maan

हम आशिक मिज़ाज है
इश्क़ में रहते है
हम आशिक मिज़ाज है
इश्क़ में रहते है
कुछ पागल कहते है
कुछ शायर कहते है
हम आशिक मिज़ाज है
इश्क़ में रहते है
हम आशिक मिज़ाज है
इश्क़ में रहते है

कोई क्या कहता है
है नही मेरी टेन्षन
खुद की कमाई है
कोई देता नही पेन्षन
कोई क्या कहता है
है नही मेरी टेन्षन
खुद की कमाई है
कोई देता नही पेन्षन
जो प्यार से मिलता है
पानी से बहते है
हम आशिक मिज़ाज है
इश्क़ में रहते है
हम आशिक मिज़ाज है
इश्क़ में रहते है

आए आए मेलो मेलो!
मुझे प्यार हो जाता रोजाना
ढूंड बहाना ना इतराना
घुल मिल जाना ओह मेरी जाना
दिल लगी में क्या हर्जाना
बाबू मान के नाल सरदाना
अब जो कहता कहे जमाना
भूलेगी ना मुझको
मैं ऐसा अफ़साना
पर बेबी ज़्यादा प्यार ना पाना
क्यूंकी दिल लगा के
हम दिल तुद्वते है
और इसी आलम में
शायर बन जाते है

कुछ चालू कहते है
कुछ कहते है सोबबर
कुछ साधु कहते है
कुछ कहते है रोब्बर
कुछ चालू कहते है
कुछ कहते है सोबबर
कुछ साधु कहते है
कुछ कहते है रोब्बर
तू नूवर गुलबो की
बुलशिट कहा सहते है
आशिक़ुए मिज़ाज है
इश्क़ में रहते है
आशिक़ुए मिज़ाज है
हम इश्क़ में रहते है

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Babbu Maan

Autres artistes de Film score