Aag Chahat Ki Lag

Babul Supriyo

ता-रा-रु-रु-रु, ता-रा-रा-रा-रा-रु-रु-रु
ता-रा-रु-रु-रु, ता-रा-रा-रा-रा-रु-रु-रु

आग चाहत की लग जाएगी
आग चाहत की लग जाएगी
तेरा दिल भी मचल जाएगा
तू ज़माने की परवाह ना कर
तू ज़माने की परवाह ना कर
ये ज़माना बदल जाएगा
आग चाहत की लग जाएगी
तेरा दिल भी मचल जाएगा

प्यास धड़कन में जग जाएगी
प्यास धड़कन में जग जाएगी
तेरा जादू भी चल जाएगा
तू ज़माने की परवाह ना कर
तू ज़माने की परवाह ना कर
ये ज़माना बदल जाएगा

आग चाहत की लग जाएगी
तेरा दिल भी मचल जाएगा
ता-रा-रु-रु-रु, ता-रा-रा-रा-रा-रु-रु-रु
ता-रा-रु-रु-रु, ता-रा-रा-रा-रा-रु-रु-रु

बूँद पानी की शोला बनी, तन-बदन मेरा जलने लगा
ऐसे तुझसे निगाहें मिलीं, तीर सीने पे चलने लगा
बूँद पानी की शोला बनी, तन-बदन मेरा जलने लगा
बूँद पानी की शोला बनी, तन-बदन मरा जलने लगा

ऐसे तुझसे निगाहें मिलीं, तीर सीने पे चलने लगा
आशिक़ी का उठेगा धुआँ
आशिक़ी का उठेगा धुआ
संग-दिल भी पिघल जाएगा
तू ज़माने की परवाह ना कर
तू ज़माने की परवाह ना कर
ये ज़माना बदल जाएगा

आग चाहत की लग जाएगी
तेरा दिल भी मचल जाएगा
ता-रा-रु-रु-रु, ता-रा-रा-रा-रा-रु-रु-रु
ता-रा-रु-रु-रु, ता-रा-रा-रा-रा-रु-रु-रु

मेरी साँसों की ये गर्मियाँ तेरी साँसों को पिघलाएँगी
इन अदाओं की चिंगारियाँ तेरे क़दमों को बहकाएँगी
मेरी साँसों की ये गर्मियाँ तेरी साँसों को पिघलाएँगी
मेरी साँसों की ये गर्मियाँ तेरी साँसों को पिघलाएँगी

इन अदाओं की चिंगारियाँ तेरे क़दमों को बहकाएँगी
बेक़रारी का मौसम, सनम
बेक़रारी का मौसम, सनम
रंग-ए-उल्फ़त में ढल जाएगा
तू ज़माने की परवाह ना कर
तू ज़माने की परवाह ना कर
ये ज़माना बदल जाएगा
आग चाहत की लग जाएगी
तेरा दिल भी मचल जाएगा
ता-रा-रु-रु-रु, ता-रा-रा-रा-रा-रु-रु-रु
ता-रा-रु-रु-रु, ता-रा-रा-रा-रा-रु-रु-रु
ता-रा-रु-रु-रु, ता-रा-रा-रा-रा-रु-रु-रु
ता-रा-रु-रु-रु, ता-रा-रा-रा-रा-रु-रु-रु

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Babul Supriyo

Autres artistes de Film score