Dream Girl You Need Chamatkar

BABUL SUPRIYO, SHABBIR AHMED

Dream Girl, Dream Girl, Dream Girl, Dream Girl
अजी सुनिए तो ज़रा ये क्या है माजरा
Dream Girl, Dream Girl, Dream Girl, Dream Girl
अजी सुनिए तो ज़रा ये क्या है माजरा
आज कल की ये जो लड़किया होती
रहती क्यू खफा बेवजह
सताती रहती क्यू सदा बेवजह
Dream Girl इनको कुच्छ सिखलाइए
ज़रा लाइन पे इनको लाइए
Dream Girl We Need Your चमत्कार
ज़रा इनको समझाइये क्या है प्यार
Dream Girl, Dream Girl, Dream Girl, Dream Girl

हम क्या इनको समझाए
और क्या इनको बतलाए
हम क्या इनको समझाए
और क्या इनको बतलाए
प्यार की कौन सी नयी अदाए
आती नही है इनको
पहले जैसा आज भी है
तुम समझ ना पाए इनको
ज़रा सच्चे दिल से सोचो
और अपने मान से पुच्च्ो
कभी प्यार से प्यार को
जीत देने के बारे मे सोचा है
हुँने प्यार भी आज़माया
हर फ़ॉर्मूला अपनाया
Dream Girl, Dream Girl
हुँने प्यार भी आज़माया
हर फ़ॉर्मूला अपनाया
महँगे से महँगा
तोहफा भी दिल को जीत ना पाया
इनके कदमो में तो हुँने
सारा जहाँ बिच्छाया
ये होल्ड पे रखती हुमको
फालतू टेन्षन देती मान को
और डटे के सारे इनवेस्टमेंट भी
पानी में बह गये यार
नही ईज़ी है ये प्यार, करवाता इंतेज़ार
आज कल की लड़कियो का यार
ना मे भी च्छूपा होता है इकरार
पहले तोड़ा सा शरमाएगी
रूठेगी मान जाएगी
तुम रखो तोड़ा दिल पे इकतियार
खुद आएगी वो होके बेकरार

Dream Girl, Dream Girl
Big B से लेके बाजी
हर स्तर थे आप पे राज़ी
सुपेरहित फ़िल्मो मे आपने
क्या क्या जोड़ी बनाई
फ़िल्मो के बाहर भी ना
कभी किसी से करी लड़ाई
कुच्छ नुस्के आप बताए,
हम अपने प्यार को पाए
वरना बिन शादी रह जाएँगे
हम आशिक कुंवारे
हाए बचलोर टिल डेत

ना रहोगे बचलोरे मिल जाएगी हुंसफर
जब मिलना लिखा है मेरे यार
ज़रा तुम कर लो इंतेज़ार, मिलेगा प्यार
बस उस पल का वेट कर
रखो ब्रोकन दिल समेत कर
प्यार मे कभी ना मान हार
एक दिन होना ही है उसको तुमसे प्यार
प्यार में सबसे
अच्छा गिफ्ट है प्यार ही प्यार
बस प्यार, ऐसा क्या
प्यार में सबसे अच्छा गिफ्ट है
प्यार ही प्यार बस प्यार
प्यार में सबसे अच्छा गिफ्ट है
प्यार ही प्यार बस प्यार
प्यार में सबसे अच्छा गिफ्ट है
प्यार ही प्यार बस प्यार
प्यार में सबसे अच्छा गिफ्ट है
प्यार ही प्यार बस प्यार

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Babul Supriyo

Autres artistes de Film score