Koi Taza Hawa

Sameer

हे ला ला ला ला ला हम्म हम्म हम्म

कोई ताजा हवा मन को छू गई
मुझे ऐसा लगा जैसे तू गई
कोई ताजा हवा मन को छू गई
मुझे ऐसा लगा जैसे तू गई
देखो यहा देखो वहा चारो तरफ आये नजर
देखो यहा देखो वहा चारो तरफ आये नजर
तू बस तू तू बस तू
कोई ताजा हवा मन को छू गई

तेरा नशा है खुमारी है
पुछो ना क्या बेकरारी है
तेरे बिना मेरी जाने जान
मुश्किल है दिन रात भारी है
अब तो मेरे ख्याल में
धड़कनो के सवाल में
अब तो मेरे ख्याल में
धड़कनो के सवाल में
तू बस तू तू बस तू
कोई ताजा हवा मन को छू गई

मेरी नजर में नजारो में
तू है बसी चांद तारो में
तेरा दुपट्टा महकता है
फूलो की मेहकी बहारो में
हर गली हर मकान में
इस जमिन आसमान मे
हर गली हर मकान में
इस जमिन आसमान मे
तू बस तू तू बस तू
कोई ताजा हवा मन को छू गई
मुझे ऐसा लगा जैसे तू गई
देखो यहा देखो वहा चारो तरफ आये नजर
देखो यहा देखो वहा चारो तरफ आये नजर
तू बस तू तू बस तू तू बस तू

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Babul Supriyo

Autres artistes de Film score