Dua Dua Dua

SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, BAPPI LAHIRI

तेरा हर ग़म तेरी बालाए
अपने सर लेता हू
मेरी किस्मत मे जो खुशियां
सब तुझको देता हू

दुआ दुआ दुआ
ये मेरे दिल की दुआ
दुआ दुआ दुआ
ये मेरे दिल की दुआ
अंबार मे जीतने तारे
उतनी उमरिया पाए
फुलो के जैसा मुस्काये
यूही ख़ुशीयो से खेले
मेरा भी जीवन लेले
जीता रहे तू सदा
ये मेर दिल की दुआ
दुआ दुआ दुआ
ये मेरे दिल की दुआ

तू कुल का दीपक कभी ना बहकना
बनके तू सूरज जहा मे चमकना
मधुबन के जैसे तू दिलो मे महकना
तू कुल का दीपक कभी ना बहकना
बनके तू सूरज जहा मे चमकना
मधुबन के जैसे तू दिलो मे महकना
उँचा हो नाम तेरा
ये मेरे दिल की दुआ
दुआ दुआ दुआ
ये मेरे दिल की दुआ

तेरे बिना थी जो ख़ुसीया अधूरी
उनकी कमी मैंने तब की थी पूरी
मेरी कमी तू भी कर देना पूरी
तेरे बिना थी जो ख़ुशीया अधूरी
उनकी कमी मैंने तब की थी पूरी
मेरी कमी तू भी कर देना पूरी
नेकी हो काम तेरा
ये मेरे दिल की दुआ
दुआ दुआ दुआ
ये मेरे दिल की दुआ

अंबार मे जीतने तारे
उतनी उमरिया पाए
फुलो के जैसा मुस्काये
यूही ख़ुशीयो से खेले
मेरा भी जीवन लेले
जीता रहे तू सदा
ये मेरे दिल की दुआ
ये मेरे दिल की दुआ
ये मेरे दिल की दुआ

Curiosités sur la chanson Dua Dua Dua de Bappi Lahiri

Qui a composé la chanson “Dua Dua Dua” de Bappi Lahiri?
La chanson “Dua Dua Dua” de Bappi Lahiri a été composée par SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR, BAPPI LAHIRI.

Chansons les plus populaires [artist_preposition] Bappi Lahiri

Autres artistes de Film score